फगवाड़ा की एक बच्ची की कोरोना से मौत ,पंजाब में मृतकों की संख्या 17 हुई

Corona

जालंधर (एजेंसी)। पंजाब में कोरोना महामारी ने एक छह माह की बच्ची की जान ले ली । इसी के साथ मरने वालों की संख्या सत्रह हो गई है। दिल में छेद के कारण बच्ची की पीजीआई चंडीगढ़ में ओपन हर्ट सर्जरी हुई थी । उसके बाद उसकी हालत सुधरने लगी । पिछले दो दिन से उसे संक्रमण ने घेर लिया । (Corona in Punjab)  उसका टैस्ट कराया तो उसे कोरोना पाजिटिव निकला । उसके बाद बच्ची की हालत बिगड़ने लगी तथा आज उसकी मौत हो गयी। इसी बीच बाबा फरीद यूनिवर्सिटी आफ हेल्थ साइंसेस के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज और अस्पताल की ओर से जालंधर के आठ मरीजों की भेजी गई कोरोना रिपोर्ट के पॉजिटिव आने के साथ ही जिला सिविल, पुलिस और स्वास्थ्य प्रशासन की दिक्क्तें बढ़ गई हैं ।

जिले में नौ नए मामलों के सामने आने से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 63 हो गई है। मेयर के ओएसडी के नमूने पाजिटिव आने के बाद उस इलाके को सील कर दिया है। इससे पहले कल सारा दिन शहर या जिले से किसी भी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव न आने के बाद स्वास्थ्य विभाग को कुछ राहत मिली लेकिन आधी रात के बाद मकसूदां क्षेत्र की ज्वाला नगर कालोनी की एक 65 वर्षीय महिला परमीत कौर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्थिति चिंताजनक हो गयी ।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।