मुंबई: डोंगरी में चार मंजिला इमारत गिरी, 40-50 लोगों के फंसे होने की आशंका

Mumbai: Four-storey building collapsed in Dongri 40-50 people feared trapped

डोंगरी के एमए सारंग रोड पर स्थित केसरबाई बिल्डिंग का आधा हिस्सा गिरा

  • बिल्डिंग में 15 से ज्यादा परिवार रहते हैं, इसमें बच्चों और महिलाओं के भी फंसे होने की आशंका

मुंबई। डोंगरी में मंगलवार को 11.45 बजे एक चार मंजिला इमारत गिर गई। इसमें 40-50 लोगों के (Mumbai: Four-storey building collapsed in Dongri 40-50 people feared trapped) फंसे होने की आशंका है। एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। इस बिल्डिंग में करीब 15 परिवार रहते थे। बिल्डिंग के अंदर महिलाएं और बच्चे भी फंसे हैं।

बीएमसी के मुताबिक, डोंगरी के एमए सारंग रोड पर स्थित केसरबाई बिल्डिंग का आधा हिस्सा गिर गया। स्थानीय लोग भी (Mumbai: Four-storey building collapsed in Dongri 40-50 people feared trapped) रेस्क्यू अभियान में मदद कर रहे हैं। संकरी गली होने की वजह से राहत और बचाव कार्य में मुश्किल आ रही है। प्रशासन ने आसपास की इमारतों को खाली करा दिया है।

80-100 साल पुरानी थी इमारत- स्थानीय

स्थानीय लोगों के मुताबिक, इमारत 80-100 साल पुरानी है। इमारत काफी खस्ताहाल में थी। इलाके में बारिश हुई। बारिश के बाद तेज हवा चल रही थी। उसी वक्त तेज आवाज आई। जब बाहर निकलकर देखा तो इमारत गिर गई थी।