सड़क धंसने से शहर की पांच कॉलोनियों की पेयजल सप्लाई हुई प्रभावित
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शहर के मुख्य मार्गों के नीचे डाली पेयजल, सीवरेज और बरसाती पानी की लाइनों के कारण रोड धंसने के मामले लगातार बढ़ रहे है। जिसके कारण वाहन चालकों की परेशानी बढ़ रही है और हादसों का खतरा बना हुआ है। वीरवार को भी शहर के हिसार रोड के नीचे डाली पेयजल लाइन लीकेज के कारण रोड धंस गया। जिसके बाद आसपास के लोगों ने हादसों को रोकने के लिए गड्ढे पर पेड़ों की टहनियां व इंटें रख दी। सूचना मिलने के बाद जन स्वास्थ्य विभाग ने रोड की खोदाई कर पाइप की मरम्मत करना शुरू कर दी। लाइन लीकेज के कारण करीब पांच कालोनियों की सप्लाई भी प्रभावित रही। पहले भी 10 जगह से रोड धंस चुका है। Sirsa News
शहर के हिसार रोड पर सिंचाई विभाग कार्यालय के पास वीरवार सुबह अचानक रोड धंसना शुरू हो गया। देखते ही देखते यहां पर चार फीट चौड़ा व करीब पांच फीट गहरा गड्ढा बन गया। जिसके कारण हादसा होने का भय बनना शुरू हो गया। आसपास के दुकानदारों ने हादसे से बचाव के लिए गड्ढे पर पेड़ों की टहनियों को रख दिया व मामले की सूचना नगर परिषद व जन स्वास्थ्य विभाग को दी। सूचना मिलने के बाद जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति जांची। पहले क्यास लगाए गए की अमृत योजना के तहत डाली गई पाइप डैमेज होने के कारण रोड धंसा है।
इसके पश्चात जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने खोदाई का काम शुरू करवाया तो यहां पर पेयजल लाइन लीकेज मिली। विभाग ने रोड की खोदाई करवा पेयजल लाइन की मरम्मत शुरू करवा दी। पेयजल कनेक्शन गलने व टूटने के कारण लीकेज होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसके कारण खन्ना कालोनी, खैरपुर, गुरुनानक नगर, फ्रेंडस कालोनी में शाम के समय पेयजल की सप्लाई बाधित रही। शहर के मिनी सेक्टर स्थित जलघर से आठ इंची लाइन के माध्यम से कालोनियों में पेयजल की सप्लाई दी जाती है। बता दे कि इसके साथ ही अमृत योजना के तहत लाइन डाली गई है। निर्माण के दौरान पेयजल लाइन भी काफी प्रभावित हुई थी।
डबवाली रोड पर भी फटी थी पाइप:
हिसार रोड पर बिछाई गई पाइप के कारण जब-तब सड़क के किनारे गड्ढे बन रहे है, वहीं डबवाली रोड पर बिछाई गई पाईप में विस्फोट की वजह से सड़क ही फट गई। पिछले कई माह से डबवाली रोड पर आवागमन बाधित हो रहा है। दोनों ही प्रोजेक्ट में करोड़ों रुपए खर्च किए गए थे।
बाजेकां के पास से भी धंस चुका कई बार हिसार रोड, हादसे का रहता है डर
शहर के हिसार के नीचे डाली गई अमृत योजना के तहत लाइन के कारण बाजेकां के पास भी कई बार रोड धंस चुका है। पीडब्ल्यूडी बीएंडआर की तरफ से तीन से चार बार रोड की खोदाई कर वहां पर मरम्मत का काम भी किया गया है। जबकि अन्य स्थानों पर लंबे समय से मरम्मत का काम नहीं हो पाया है। जिसके कारण हादसा होने का भय भी बना रहता है।
पहले भी अमृत योजना के तहत डाली लाइन के कारण धंस चुका है रोड
शहर के बरसाती पानी की निकासी करने के लिए नगर परिषद की तरफ से करीब 10 करोड़ की लागत से शहर के हिसार रोड पर स्थित खैरपुर से लेकर रंगोई नाले तक पत्थर की लाइन डाली गई थी। जिसमें लीकेज होने के कारण कई स्थानों से रोड पहले भी धंस चुका है। इससे वाहन चालकों व आसपास के दुकानदारों को काफी परेशानी भी उठानी पड़ी। बारिश के बाद धंसे हुए रोड पर कई दिनों तक जलभराव की स्थिति भी बनती है। यहां से आवाजाही करने में भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। Sirsa News