लाखों का नुक्सान, सात दमकल की गाड़ियां ने पाया आग पर काबू
शामली/झिंझाना (सच कहूँ न्यूज)। शामली में मंगलवार की सुबह शार्ट सर्किट के चलते महादेव मोटर्स और स्पेयर पार्ट्स के शोरूम में भीषण आग लग गई। आग की भयावकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शामली, बागपत, मुजफ्फरनगर से बुलाई गई दमकल की दर्जनों गाड़ियों ने शौरूम की दीवारों को तोड़कर लगभग 8 घंटे में आग पर काबू पाया। आग लगने से करोड़ों रुपए का नुक्सान का अनुमान है।
दमकल पुलिसकर्मी आग लगने के कारणों की जांच करने में लगे है।वहीं, हमेशा की तरह इस बार भी आपात स्थिति में डेरा सच्चा सौदा के सेवादार अपनी सेवा करने के लिए मुस्तैद दिखे। शामली में महादेव मोटर वर्कशॉप में लगी आग को बुझाने में ब्लॉक ऊन व केरटू के डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने पहुंच कर मानवता का सच्चा फर्ज निभाया। वहीं घंटों की कड़ी मेहनत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा मानवता भलाई के लिए ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग बनाई गई है।
मानवता भलाई की यह फोर्स जात-पात ऊंच-नीच अमीरी-गरीबी से ऊपर उठकर सिर्फ और सिर्फ मानवता की भलाई के कार्य ही करती है। इसी कड़ी में मंगलवार को शामली शहर में महादेव मोटर वर्कशॉप में ली भयंकर आग की सूचना मिलते ही ब्लॉक ऊन से ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के मेंबर शेखर इन्सां, डॉ. रामपाल इन्सां, राममेहर इन्सां व केरटू ब्लॉक से राजा इन्सां आग बुझाने में प्रशासन का सहयोग करने शामली पहुंचे। सेवादारों को मानवता का फर्ज निभाते देख प्रशासन व स्थानीय लोगों ने मधुर कंठ से प्रशंसा की। वहीं पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का धन्यवाद किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।