चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। भीषण गर्मी के बीच हरियाणा-हिमाचल बॉर्डर पर स्थित कसौली और सनावर के जंगलों में आग लग गई। आग को बुझाने के लिए भारतीय सेना के जवान जी-जान से जुटे हैं। इसके लिए वे हेलीकॉप्टर की मदद से पंचकूला के कौशल्या डैम से पानी लेकर आग बुझा रहे हैं। इसके साथ ही पंचकूला पुलिस को डैम पर तैनात किया गया है, ताकि जब हेलिकॉप्टर वाटर टैंकर में यहां से पानी भर रहा हो तो उस समय डैम के आसपास लोग न जा सकें। बताया जा रहा है कि सोलन जिले के कसौली के नजदीक मणौन गांव के जंगल में आग लगी है।
सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान आग की चपेट में आने से तीन लोग झुलस गए। घायलों को कसौली कैंट अस्पताल में भर्ती किया गया। बाद में स्थिति गंभीर होने के चलते चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। आग टीवी टॉवर के पास पहुंच गई। वहीं सनावर में लगी आग दो साल से बंद ईको पार्क तक पहुंच गई। सेना के जवान आग बुझाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। लेकिन भीषण गर्मी के चलते चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।