कृषि मण्डी के चैकीदार पर हुआ जानलेवा हमला

Sirsa News
Sirsa News: घर में घंटी बजाने को लेकर मचा बवाल, ईंट, पत्थर व लोहे के कापे चले

बदमाश हमले के बाद हुए घटनास्थल से फरार

  • चूरू के राजकीय डेडराज भरतीया अस्पताल में है भर्ती

तारानगर (सच कहूँ न्यूज)। कृषि उपज मण्डी समिति में दोपहर बाद चैकीदार पर ताबड़तौड़ हमला कर बदमाश फरार हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार कृषि उपज मण्डी समिति का चैकीदार केशरीचन्द शर्मा मैन गेट पर अपनी ड्यूटी पर तैनात था, मैने गेट के पास ही एक गार्ड का कमरा बना हुआ है जिसमें से ही हमलावर आये व चैकीदार को घायल कर फरार हो गये। बताया जाता है कि मैन गेट स्थित गार्ड रूम की चाबी एक प्राइवेट चैकीदार हरपत नूईयां के पास रहती है रात्री में ड्यूटी करता है।

हमलावार पहले गार्ड रूम की चाबी पास ही रखी ईंट के नीचे से निकाली कुछ समय गार्ड रूम में बिताया और बाहर निकले तो पास में ही ड्यूटी कर रहे सरकारी चैकीदार केशरीचन्द पर हमला कर दिया और बताया जा रहा है कि वो एक बड़ी गाड़ी में आये उस गाड़ी को भी चौकीदार केशरीचन्द पर चढ़ाने का प्रयास किया। घायल अवस्था में केशरीचन्द को छोड़कर हमलावर फरार हो गये। जैसे तैसे केशरीचन्द ने किसी अन्य व्यक्ति से पुलिस में फोन करवाया तो मौके पर पहूंची पुलिस ने चैकीदार को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर चिकित्सको ने हड्डी में फैक्चर सहित गंभीर चोट आना बताया और घायल चैकीदार को चूरू के राजकीय डेडराज भरतीय अस्पताल के लिये रेफर कर दिया ।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।