Fraud : बीमा पॉलिसी के कमीशन का झांसा देकर धरतीपुत्र से ठगे 84 लाख

Sirsa News
Fraud : बीमा पॉलिसी के कमीशन का झांसा देकर धरतीपुत्र से ठगे 84 लाख

Fraud : ओढां(सच कहूँ/राजू)। गांव देसुमलकाना निवासी एक किसान के साथ बीमा पॉलिसी के कमीशन का झांसा देकर कुछ लोगों द्वारा कथित रूप से करीब 84 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस को दी शिकायत में किसान यादविन्द्र सिंह ने बताया कि अमित कुमार, गुनीत कौर, श्याम सुंदर यादव, बालकिशन दुबे, राहुल कुमार व वेंकटा रमन ने उसे बीमा पॉलिसी के कमीशन का झांसा देकर अलग-अलग किश्तों में गुनीत कौर के अलग-अलग बैंकों के अलग-अलग खातों में कुल 84 लाख 41 हजार 399 रुपये की राशि डलवा ली। Sirsa News

उसे सब्जबाग दिखाया गया कि उसका करीब 40 लाख रुपये कमीशन बनता है। ठगों ने फिर यादविन्द्र से कहा कि फिर कुछ पैसे अफसरों को देने के लिए डलवा दें। झांसे में आया यादविन्द्र करीब एक वर्ष तक राशि डलवाता रहा। आरोपी स्वयं को दिल्ली से बता रहे थे। यादविन्द्र ने बताया कि उसने आरोपियों से स्वयं, अपनी पत्नी, अपने बेटे व पोते-पोतियों के नाम पर अलग-अलग कंपनियों से 4 पॉलिसी ली थी। उसने उक्त राशि का इंतजाम अपनी अढ़ाई एकड़ जमीन व गहने बेचकर किया।

यादविन्द्र के मुताबिक अमित ने उसे धमकी दी कि अगर उसने इस नंबर पर फिर से फोन किया या पुलिस में शिकायत दी तो वे उसे व उसके परिवार के लोगों को इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा। आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर उसकी व उसके परिजनों को सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। एएसआई आनंद कुमार ने बताया कि पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। Sirsa News

State Swimming Championship : एमएसजी भारतीय खेल गांव की 32 तैराकी खिलाड़ी बहादुरगढ़ में दिखाएंगी जौहर