हादसे में मृतक युवक की पत्नी भी गम्भीर रूप से हुई घायल, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब ढाई घंटे तक कैराना-मलकपुर मार्ग पर लगाया जाम
- घटनास्थल पर पहुंचे सपा विधायक नाहिद हसन व कैराना एसडीएम, उचित कार्यवाही के आश्वासन पर ग्रामीणों ने खोला जाम
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana Road Accident: गांव रामड़ा से दवाई लेकर घर वापिस लौट रहे बाइक सवार दम्पत्ति व उनकी छह माह की मासूम बच्ची को रेत से भरे डंपर ने कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार युवक व उसकी पुत्री की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कैराना मलकपुर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। बाद में मौके पर पहुंचे सपा विधायक नाहिद हसन व एसडीएम कैराना के आवश्यक कार्यवाही कराए जाने के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। Kairana News
गुरुवार को कांधला क्षेत्र के गांव जिड़ाना निवासी फिरोज (42) अपनी पत्नी सलमा व छह माह की मासूम बेटी के साथ में बाइक से क्षेत्र के गांव रामड़ा में दवाई लेने के लिए आया था। दवाई लेने के बाद वह गांव मलकपुर निवासी अपने साढू महबूब के यहां पहुंचे। जहां पर खाना खाने के पश्चात दोपहर करीब ढाई बजे वह बाइक से अपने घर के लिए चल दिए। बताया गया है कि जैसे ही वह गांव मलकपुर से बाहर निकले, तभी रेत से भरे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। डंपर की टक्कर से बाइक पर सवार फिरोज व उसकी छह माह की पुत्री की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाइक पर पीछे बैठी पत्नी सलमा गम्भीर रूप से घायल हो गई। Kairana News
घटना के बाद आरोपी चालक डंपर समेत मौके से फरार हो गया। हादसे से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया। ग्रामीणों के जाम लगाए जाने की सूचना पर पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत आनन-फानन में पुलिस टीम के साथ में मौके पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने जाम लगा रहे ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नही माने। बाद में एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों से वार्ता की। ग्रामीण रेत के वाहनों को यमुना बांध से ले जाए जाने की मांग कर रहे थे। एसडीएम के उच्चाधिकारियों से बात करके रेत के वाहनों के बारे में उचित कार्यवाही किये जाने के आश्वासन पर ग्रामीणों ने करीब ढाई घंटे बाद जाम खोल दिया, जिसके पश्चात मार्ग पर आवागमन सुचारू हो सका।
इसके पश्चात, पुलिस ने मृतक युवक व उसकी मासूम बेटी के शवों को पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि रेत से भरे डंपर और आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया गया है। तहरीर प्राप्त होते ही मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। उधर, एसडीएम ने बताया कि हादसे के बाद ग्रामीणों द्वारा जाम लगाए जाने की सूचना पर वह मौके पर गए थे। ग्रामीण मार्ग के चौड़ीकरण एवं रेत के वाहनों को अन्य रास्ते से ले जाये जाने की मांग कर रहे थे। उच्चाधिकारियों से वार्ता करके ग्रामीणों की समस्या के समाधान का प्रयास किया जाएगा।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे सपा विधायक नाहिद हसन | Kairana News
गुरुवार को गांव मलकपुर में हुए सड़क हादसे की सूचना पर समाजवादी पार्टी के स्थानीय विधायक चौधरी नाहिद हसन भी मौके पर पहुंच गए। जहां पर उन्होंने ग्रामीणों से हादसे की जानकारी ली तथा उनकी समस्या सुनी। ग्रामीण रेत से भरे वाहनों को दूसरे मार्ग से ले जाये जाने की मांग कर रहे थे। सपा विधायक ने मौके पर मौजूद एसडीएम कैराना को ग्रामीणों की समस्या के शीघ्र निदान को कहा, जिस पर एसडीएम ने मामले के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर समाधान कराने का भरोसा दिया।
यह भी पढ़ें:– चोरी का वांछित आरोपी दबोचा, छूरा बरामद