Sirsa News: कुछ समय पूर्व जमीन को लेकर हुई थी कहासुनी
ओढां, राजू। गांव रोहण में रात्रि के समय 3 गाडिय़ों में सवार करीब एक दर्जन लोगों ने रंजिशवश फायरिंग करते हुए घर में घुसकर जानलेवा हमला बोल दिया। इस हमले में घायल हुए 3 लोगों को अस्पताल मेंं भर्ती करवाया गया। इस संबंध में रोड़ी पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में घायल गुरजीवन सिंह ने बताया कि बीती 20 जुलाई की रात्रि वह अपने परिवार के साथ घर में मौजूद था। वहीं उसका दोस्त भी उसके घर आया हुआ था। Sirsa News
इसी दौरान करीब 9 बजे उन्हें घर के बाहर फायरिंग की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद जब वह, उसका भाई प्रगट व उसका दोस्त सहित तीनों बाहर आए तो देखा कि उनके घर के सामने 3 गाडिय़ां खड़ी हुईं थी जिनमें गांव बहमन कौर सिंह वाला (पंजाब) निवासी कुलवंत व उसका साला अमनदीप उर्फ अमना, गांव रोहण निवासी सुखजिन्द्र उर्फ गग्गू, लवप्रीत, मनप्रीत, जोगिन्द्र सिंह, कुलवंत उर्फ मोहणी तथा 3-4 अन्य लोग सवार थे। आरोप है उक्त लोगों के पास पिस्तौल, तलवारें, राड़ व डंडों सहित अन्य हथियार थे।
आरोपियों ने उन तीनों पर फायरिंग शुरू कर दी
गुरजीवन का आरोप है कि आरोपियों ने उन तीनों पर फायरिंग शुरू कर दी। फिर जब वे जान बचाने के लिए अपने घर में भागे तो आरोपी उनके पीछे ही घर में घुस गए और उन पर हमला बोल दिया। शोर मचाए जाने के बाद सभी लोग जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। इस हमले में घायल गुरजीवन, प्रगट व उसके दोस्त सहित तीनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायल गुरजीवन के मुताबिक आरोपी कुलवंत व जोगिन्द्र के साथ कुछ माह पूर्व जमीन को लेकर उनकी कहासुनी हुई थी।
इसी के रंजिशवश आरोपियों ने उन पर हमला किया है। थाना प्रभारी नरेन्द्र पाल ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में कुलवंत, अमनदीप, सुखजिन्द्र, लवप्रीत, मनप्रीत, जोगिन्द्र, कुलवंत व 3-4 अन्य लोगों के खिलाफ फायरिंग, घर में घुसने, जानलेवा हमला करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। Sirsa News
Haryana Doctors Strike : डॉक्टरों की हड़ताल, मरीज बेहाल! अस्पतालों में मरीजों की लंबी कतार