Sirsa : पाइप लाइन पर लागत 37 करोड़ लेकिन पहली बारिश ने ही खोल दी पोल!

Sirsa News
सांकेतिक फोटो

खैरपुर निवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल पहुंचा समाधान शिविर में

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। अमृत योजना के तहत शहर के हिसार रोड साइड में बरसाती पानी की निकासी के लिए बिछाई गई पाइप लाइन पहली ही बारिश झेल नहीं पाई। राष्टद्द्रीय राजमार्ग संख्या-9 जगह-जगह से धंस गई। मानसून में पाइप लाइन के धंसने के साथ-साथ लोगों की निजी प्रोपर्टी को भी भारी नुकसान पहुंचने की आशंका बनी हुई। बता दें कि अमृत योजना के तहत सरसा शहर में बारिश के दिनों में होने वाले जलभराव से छुटकारा दिलाने के लिए करीब 37 करोड़ रुपये जारी किए थे। इस राशि से बस स्टैंड से लेकर सिकंदरपुर के पास रंगोई नाले तक पाइप लाइन डाली जानी है। यह योजना कई साल पहले आरंभ हुई थी, लेकिन अभी तक पूरी नहीं हुई है। Sirsa News

पिछले साल बस स्टैंड से हिसार रोड पर हाइवे के किनारों पर खुदाई करके बड़ी पाइप लाइन डाली गई थी। चूंकि पाइप लाइन बड़ी है, लिहाजा 15-20 फीट तक जमीन में खुदाई की गई थी। प्रशासन ने पाइप लाइन डाल दी थी लेकिन लाइन डालते वक्त नियमानुसार गड्डों को भरा नहीं गया। आनन-फानन में हाइवे के किनारों पर जहां खुदाई करते वक्त सड़क को तोड़ा गया था, उसे दोबारा से बना दिया गया। अब मॉनसून की पहली बारिश के बाद ही जहां पाइप लाइन डाली गई थी, वहां से सड़क धंसने लगी है। बस स्टैंड से लेकर दिल्ली पुल तक कई स्थानों पर सड़क धंस गई है। महाराणा प्रताप चौक के पास व फ्रेंडस कॉलोनी के मुख्य गेट के आगे सड़क में गहरा गड्डा बन गया है। बीज विकास निगम के सामने भी सड़क धंसी हुई है। Sirsa News

उपायुक्त ने दिया कार्रवाई का आश्वासन | Sirsa News

हिसार रोड स्थित खैरपुर कालोनी के 61 लोगों द्वारा हस्ताक्षरित पत्र के साथ एक प्रतिनिधिमंडल ने आज समाधान शिविर में फरियाद लगाई। स्थानीय निवासियों ने बताया कि अमृत योजना के तहत बिछायी गई पाईप लाइन की वजह से उनकी परेशानी बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह हुई बारिश के बाद पाईप लाइन के जोड़ रिसने लगे है और जगह-जगह से पाईप लाइन उफान मारने लगी।

हिसार रोड जगह-जगह से धंस रही है। समाधान शिविर में सौंपी गई शिकायत में खैरपुर कालोनी निवासी संदीप कुमार, राहुल, वंदना, नीलम रानी, सुनीता, परवीन, मुकेश कक्कड़, रविंद्र, आशा, अनीता, शंकर शाह, गौरव, सौरव, सतीश, कश्मीर कौर, रमेश, आशारानी, इंद्रकुमार, रोहित, रजनीबाला, कर्ण, कुलदीप, संतोष, मुन्ना, चंदेश, सर्वजीत कौर, रिंकू, गुलजारी, प्यारेलाल, प्रेम, सीमा, बंसी, राजेश, सुशील सहित अन्य ने हस्ताक्षर कर जांच की मांग की है। खैरपुर निवासियों द्वारा समाधान शिविर में सौंपी गई शिकायत पर उपायुक्त आरके सिंह ने जांच करवाकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। Sirsa News

Guhla Cheeka : डेरा प्रेमियों के जज्बे को देखकर ग्राम पंचायत ने डेरा अनुयायियों को भेंट की ये स्पेशल…