एक लाख का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में हुआ ढेर

Firozabad
Firozabad एक लाख का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में हुआ ढेर

फिरोजाबाद / मैनपुरी । मैनपुरी जिले के थाना एलाऊ क्षेत्र में मंगलवार की अलसुबह हाथरस जनपद क्षेत्र के गांव पहाड़पुर निवासी एक लाख के इनामी बदमाश की एसटीएफ आगरा और एलाऊ पुलिस से हुई मुठभेड़ में इनामी बदमाश ढेर हो गया। मुठभेड़ तारापुर जाने वाले मार्ग पर हुई। मौके पर एएसपी सिटी अरुण कुमार सिंह, सीओ सिटी मुठभेड़ में शामिल रहे।

थाना एलाऊ क्षेत्र के तारापुर से दिलाखर जाने वाले मार्ग पर मंगलवार की सुबह तड़के एसटीएफ आगरा और एलाऊ थानाध्यक्ष अवीनश त्यागी अपनी टीम के साथ हाथरस निवासी एक लाख के इनामी अपराधी की घेराबंदी करने पहुंचे। सूचना मिली थी कि हाथरस के गांव पहाड़पुर निवासी जीतू उर्फ जितेंद्र तारापुर मार्ग पर देखा गया है। अपराधी पर नजर पड़ते ही पुलिस ने घेराबंदी शुरू की। इस बीच इनामी ने टीम पर फायरिंग कर दी। मुठभेड़ की सूचना मिलने के बाद एएसपी अरुण कुमार, सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। मुठभेड़ के दौरान एक गोली जीतू के पेट में लगी और वह गिर गया। अस्पताल पहुंचने के दौरान उसकी मौत हो चुकी थी। एसपी गणेश प्रसाद ने बताया कि जीतू पर हाथरस पुलिस की ओर से एक लाख रुपये का इनाम था। वह एक शातिर अपराधी था, उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।