Bulandshahr: बुलन्दशहर (कपिल देव इन्सां) : नगर क्षेत्र में पुलिस अभिरक्षा से फरार इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार रात कोतवाली नगर पुलिस टीम एक सूचना पर नगर के ललाबाबू चौराहे के पास संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। काला आम की तरफ से एक बाइक पर सवार 2 व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। इन्हें रुकने का इशारा किया तो अभियुक्त मोटरसाइकिल को तेजी से मोड़कर पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने लगे। पुलिस टीम ने बदमाश का पीछा किया तो वलीपुरा नहर के पास बदमाशों को घेर लिया गया। इस पर बदमाशों ने अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग में 1 बदमाश गोली लगने से घायल हुआ, जिसको गिरफ्तार किया गया और 1 बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा जिसकी काम्बिंग कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
आरोपी पर दर्ज हैं कई मुकदमे गिरफ्तार बदमाश की पहचान अजय उर्फ अज्जू शर्मा पुत्र नरेशचन्द्र शर्मा निवासी मौ0 रामबाड़ा थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर, के रुप में हुई हैं। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, व एक बाइक बरामद हुई है।
क्या बोले पुलिस अधिकारी
एएसपी/सीओ ऋजुल ने बताया कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत एक रिटायर्ड फौजी की हत्या करने की घटना की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं-505/24 धारा 302 भादवि पंजीकृत हैं व दिनांक 06.11.2024 को माननीय न्यायालय में पेशी के दौराने अभियुक्त फरार हो गया था। जिसके सम्बन्ध मे थाना कोतवाली नगर पर मुअस-1000/24 धारा 261/262 बीएनएस पंजीकृत है। फरार बदमाश की गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।