बुलंदशहर (कपिल देव इन्सां) थाना नरसैना बुगरासी चौकी पुलिस ने चैकिंग के दौरान गैर जनपदीय ऐसे बदमाश को तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया है जो पिछले आठ वर्षों से फरार चल रहा था। पुलिस ने पच्चीस हजारी इनामी को पकड़कर न्यायिक हिरासत में भेजा है।बुगरासी निवासी अनीत पत्नी जाहिद ने अपने पुत्र आदिल के अपहरण का वर्ष 2016 में थाना नरसैना पर चार गैर जनपदीय बदमाशों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अभियुक्त जगमोहन के सह अभियुक्त रामा, मोन्टी व जैकी उपरोक्त को मा० न्याया० द्वारा उपरोक्त मुकदमे में 5-5 वर्ष का कारावास 20-20 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया था। तभी से फरार चल रहे 42 वर्षीय अभियुक्त जगमोहन पुत्र नैन सिंह निवासी ग्राम हाजीपुर, थाना सिम्भावली, हापुड़ पर पुलिस ने 25 हज़ार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। बुगरासी-स्याना रोड़ स्थित कैला मोड़ से क्षेत्रीय पुलिस ने आरोपी जगमोहन को मय एक अवैध तमन्चा 12 बोर 1 जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में पेश किया है। नरसैना एसओ चन्दीगराम सिंह के अनुसार अभियुक्त पर जनपद सहित गैर जनपदों में करीब आधा दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
बुगरासी पुलिस की बड़ी सफलता….
बुगरासी। पिछले छ: माह से नरसैना एसओ चन्दीगराम सिंह व चौकी इंचार्ज सोबरन सिंह के नेतृत्व में बड़े अपराधियों पर नकेल कसी जा चुकी है। हिस्ट्रीशीटर अपराधियों सहित बड़े खुलासे भी किये जो पुलिस के लिये चुनौती बने हुए थे। भले ही वह 8 वर्ष से फरार चल रहे इनामी गैर जनपदीय बदमाश को गिरफ्तार किया जाना हो या बसी बांगर में पिछले वर्ष वृद्ध रामपाल हत्याकांड का खुलासा। अभी पिछले माह सुलैला के जंगलों से मय अवैध हथियारों के कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उससे पूर्व चना उर्फ जैद, अजीम उर्फ सानू, मोनिश उर्फ टुच्ची जैसे चुनौती बने इनामी बदमाशों को सलाखों के पीछे पहुंँचाया गया। पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों पर की जा रही कार्यवाही की सराहना क्षेत्र में की जा रही है। क्षेत्रवासियों का मानना है पुलिस बेलगाम व वांछित इनामी बदमाश नजर नही आ रहे, आमजन स्वय को बड़ा सुरक्षित महसूस कर रहे है।