कैराना। नगरपालिका परिषद कैराना चेयरमैन के दफ्तर में बैठे युवक को वार्ड संख्या-05 के वर्तमान सभासद ने हड़का दिया। मामले से जुड़े दो वीडियों इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है।
सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर 47 व 14 सेकेंड के दो वीडियों खूब वायरल हो रहे है, जो नगरपालिका परिषद कैराना के बताए जा रहे है। वीडियों में एक युवक चेयरमैन कार्यालय में कुर्सी पर बैठा नजर आ रहा। युवक के हाथ में पेन है तथा उसके सामने कुछ कागजात रखे हुए है। वीडियों बना रहा व्यक्ति कुर्सी पर बैठे युवक से पूछ रहा है कि तुम नगरपालिका में क्या कर रहे हो। तुम कौन हो? चेयरमैन हो या कर्मचारी हो या फिर चेयरमैन प्रतिनिधि हो। वीडियों बनाने वाला व्यक्ति चेतावनी भरे लहजे में युवक को तुरंत खड़ा होने को कह रहा है। कुर्सी पर बैठा युवक चेयरमैन से बात करने को कहता है। प्रतिउत्तर में वीडियों बनाने वाला व्यक्ति कह रहा है कि उसे चेयरमैन से कोई बात नही करनी है। तुम जल्दी यहां से खड़े हो जाओ। वीडियों बना रहा व्यक्ति काफी सख्त लहजे में युवक से बात कर रहा है। युवक भी वीडियों बना रहे व्यक्ति के सवालों से बचता नजर आ रहा है। वीडियों बनाने वाला व्यक्ति नगरपालिका परिषद के वार्ड संख्या-05 का वर्तमान सभासद बताया गया है। हालांकि कुर्सी पर बैठे व्यक्ति की कोई पहचान वीडियों में उजागर नही हुई है।