सहकारी विभाग का एक कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

Arrested

श्रीगंगानगर। राजस्थान के बीकानेर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सहकारी विभाग के एक कर्मचारी को आज दोपहर करीब दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ब्यूरो की टीम ने उप रजिस्ट्रार (सहकारी समितियां) के कार्यालय सहकार भवन में कनिष्ठ सहायक विजयपाल राजपूत को कार्यालय के मुख्य गेट पर परिवादी से नौ हजार पांच सौ रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।

ब्यूरो सूत्रों के अनुसार हनुमानगढ़ जिले के रावतसर क्षेत्र के 19 निजी स्कूलों की स्कूल प्रबंध समिति (एसएमसी) और स्कूल विकास प्रबंध समिति (एसडीएमसी) का रजिस्ट्रेशन कराने में मदद की एवज में कनिष्ठ सहायक ने प्रत्येक स्कूल से 500 रुपए की रिश्वत मांगी थी। इन स्कूलों की प्रबंध समितियों की ओर से एक व्यक्ति से यह रिश्वत लेते हुए राजपूत को ब्यूरो की बीकानेर में इकाई के दल ने दबोच लिया। आरोपी की तलाशी लेने पर रिश्वत के 9 हजार 500 रुपए उसकी पेंट की पिछली जेब से बरामद हुए। आरोपी को बुधवार को बीकानेर में एसीबी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।