गोलूवाला (सच कहूँ न्यूज)। ब्लॉक श्रीगुरूसरमोडिया की मंडी गोलूवाला निवासी डेरा अनुयायी लेखराज धवन इन्सां की धर्मपत्नी, राकेश इन्सां व राजू इन्सां की आदरणीय माता नेत्रदानी व शरीरदानी राजरानी इन्सां के नमित शोकमयी नामचर्चा का आयोजन आज शुक्रवार को पदमपुर रोड़ पर स्थित गोलूवाला के सिधु रिसोर्ट पैलेस में किया गया। प्रेमी सोहनसिंह इन्सां पवित्र नारा लगाकर राजरानी इन्सां को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नामचर्चा का आगाज किया।
कविराज अशोक इन्सां ने विनती का शब्द बोला वहीं कविराजों हरप्रीत सिंह इन्सां, मनीराम इन्सां, सुखनाम इन्सां, रणजीत सिंह इन्सां, प्रेम डेलू इन्सां, श्रवण इन्सां आदि कविराजों ने चेतावनी प्रथाएं शब्द बोले। सचखण्डवासी राजरानी इन्सां की आत्मिक शांति हेतु सिमरन कर कुल मालिक के चरणों में अरदास की गई। इस नामचर्चा में राजस्थान 45 मेम्बर हरचरण सिंह इन्सां, प्रगट सिंह इन्सां,रोनित इन्सां, बहन सर्वजीत इन्सां, उषा इन्सां, ब्लॉक श्रीगुरूसरमोडिया के पन्द्रह मेम्बर राजेंद्र इन्सां, सोहनसिंह इन्सां, गुरनाम सिंह इन्सां, अमर इन्सां, प्रकाश इन्सां, संजीव इन्सां,कृष्ण लाल इन्सां सहित सैंकड़ो की तादाद में साध-संगत व रिश्तेदार आदि उपस्थित थे।
गौरतलब है कि राजरानी इन्सां अपनी स्वासों रूपी पूंजी को पूरा करते हुए गत दिनों कुल मालिक के चरणों में सचखण्ड जा समाये थे। जिस पर उनके परिजनों ने पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए मानवता भलाई के134 कार्यों के तहत शरीरदान मुहिम के तहत उनका शरीर मेडिकल कार्यों के लिए पंजाब के कॉलेज मोरजण्डा खारी को दान कर दिया था।