जार्जिया में ट्रम्प और बिडेन के बीच कांटे की टक्कर

A collision between Trump and Biden in Georgia

वाशिंगटन l अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतगणना जारी है और जार्जिया प्रांत में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो. बिडेन तथा राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 98 प्रतिशत वोटों की गिनती हो चुकी है जिसमें ट्रम्प को 49.8 प्रतिशत वोट मिले हैं जबकि श्री बिडेन के पक्ष में भी 49 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया है।

इससे पहले जार्जिया में ट्रम्प काफी आगे चल रहे थे। फॉक्स न्यूज के मुताबिक बिडेन 2020 का अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने से केवल 27 इलेक्टोरल वोट दूर हैं जबकि राष्ट्रपति ट्रम्प को दोबारा कमांडर इन चीफ बनने के लिए अभी 56 इलेक्टोरल वोटों की जरुरत है। नेवादा, पेन्सिल्वेनिया, नार्थ कैरोलिना और जार्जिया में मतगणना अभी भी जारी है।जार्जिया में 16 इलेक्टोरल वोट हैं। जार्जिया को रिपब्लिकन पार्टी का गढ़ माना जाता है। वर्ष 2016 के चुनाव में ट्रम्प ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को जार्जिया में 2,11,000 वोटों से हराया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।