श्रीनगर (एजेंसी)। केन्द्र शासित प्रदेश जम्म-कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार सुबह केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) शिविर के पास एक नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। अधिकारी ने आज यहां बताया कि घटना शोपियां के बाबापोरा इलाके में सीआरपीएफ कैंप के पास हुई। उन्होंने कहा कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
पुंछ मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी और सेना का जवान घायल
पुलिस ने रविवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मेंधर के जंगलों में भाटा धुरियन मुठभेड में दो पुलिसकर्मी, सेना का एक जवान घायल हो गए हैं। इस दौरान एक घायल आतंकवादी को हिरासत में लिए जाने में कामयाबी भी पाई गई हैै। हिरासत में लिए गए आतंकवादी को पिछले दो सप्ताह से जारी इस मुठभेड़ में शामिल आतंकवादियों के ठिकाने की पहचान करने के लिए भाटा धुरियान ले जाया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘लश्कर-ए-तैयबा के एक पाकिस्तानी आतंकवादी जिया मुस्तफा को इस जारी आॅपरेशन में शामिल आतंकवादियों के ठिकानों की पहचान कराने के लिए भाटा धुरियान ले जाया गया है। इस मुठभेड़ में सेना के तीन जवान और एक जेसीओ शहीद हो गए हैं।’
क्या है मामला
उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान जब टीम आतंकवादियों ठिकाने के पास पहुंची, तो आतंकवादियों ने पुलिस और सेना के जवानों की संयुक्त टीम पर फिर से गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसमें दो पुलिसकर्मी और सेना का एक जवान घायल हो गया है। प्रवक्ता ने कहा कि मुठभेड़ में जिया मुस्तफा भी घायल हो गया था हैं। घायल जवानों और सैन्य कर्मियों का पास के एक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। यह अभियान जारी है। गौरतलब है कि 11 अक्टूबर को भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह और सुरक्षा बलों के बीच एक भीषण मुठभेड़ शुरू हुई थी जो अभी भी जारी और आतंकवादी ठिकोन बदल बदल कर सुरक्षा बलों पर हमला कर रहे हैं जिसमें अब तक दो जूनियर कमीशन अधिकारियों सहित नौ सैनिक शहीद हो गए हैं।
अमित आज जम्मू में जनसभा को करेंगे सम्बोधित
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के तीन दिसवीय दौरे पर आज जम्मू में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। शाह इस दौरान कई प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात करेंगे और नगरोटा में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), जम्मू के परिसर में एक बहु-विषयक अनुसंधान केंद्र भी समर्पित करेंगे। शाह जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार को श्रीनगर पहुंचे थे। केंद्रीय मंत्री के जम्मू पहुंचने से पहले सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। पहले खराब मौसम को देखते हुए जनसभा का स्थान बदल दिया गया था, लेकिन रविवार की सुबह एक अधिकारी ने बताया कि जनसभा के स्थान में कोई बदलाव नहीं होगा और शाह भगवती नगर में रैली को संबोधित करेंगे है। पांच अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 हटाये जाने और राज्य को दो केन्द्र शासित प्रदेशों में विभाजित जाने बाद शाह का यह पहला जम्मू-कश्मीर दौरा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।