शरीरदानी माता निर्मला देवी इन्सां के परिजनों को प्रशस्ति पत्र भेंट

Sadulshahar News
शरीरदानी माता निर्मला देवी इन्सां के परिजनों को प्रशस्ति पत्र भेंट

स्मृति में पांच परिवारों को किया राशन वितरित

सादुलशहर (सच कहूं न्यूज)। शरीरदानी माता निर्मला देवी इन्सां की स्मृति में परिजनों ने पांच परिवारों को राशन भेंट किया। माता निर्मला देवी के नामित शोकमयी नामचर्चा का आयोजन श्री गोशाला सभा में किया गया। माता की देहदान करवाने पर परिजनों को शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी ब्लॉक सादुलशहर की और से प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। Sadulshahar News

नामचर्चा में पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों का उपस्थित जनों ने श्रवण किया। नामचर्चा में एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र मौजपुर धाम बुधरवाली के जिम्मेवार सेवादार, 85 मैम्बर, प्रेमी समितियां ग्रामीण व शहरी, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों सहित डेरा सच्चा सौदा की साध संगत परिवार के रिश्तेदार व संबंधियों सहित गणमान्यजन उपस्थित रहे। परिजनों रमेश सिडाना, अशोक सिडाना, विनोद सिडाना ने आभार जताया। Sadulshahar News

Kota: शादी की 17वीं सालगिरह मानवता की सेवा को समर्पित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here