महम के विधायक बलराज कुण्डू और उनके भाई पर धोखाधड़ी का केस दर्ज

Case filed

धनखड़ बधुओं ने दी शिकायत, पुलिस जांच में जुटी (Case filed)

रोहतक (सच कहूँ/नवीन मलिक )। महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुण्डू और उसके भाई शिवराज कुण्डू के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। Case filed) शिकायतकर्ता का आरोप है कि कुण्डू की तरफ साढेÞ दस करोड़ रुपए बकाया है, लेकिन विधायक पैसे नहीं लौटा रहा है, जबकि इस बारे में कई बार पंचायत भी हो चुकी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी मुख्यालय को मामले की जांच सौंपी गई है। पुलिस के अनुसार दुर्गा कॉलोनी निवासी ठेकेदार नरेन्द्र ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी थी कि बलराज कुण्डू के साथ मिलकर उन्होंने सीसी बिल्डान प्राइवेट लिमिटेड के साथ रोड निर्माण का कार्य किया था और इस बारे में इकरानामा भी किया था।

आरोप-दोनों भाइयों पर दस करोड़ से अधिक का बकाया

काम पूरा होने के बाद जब हिसाब-किताब किया गया तो बलराज कुण्डू की तरफ साढेÞ दस करोड रुपए बकाया निकले। जिस पर बलराज कुण्डू ने कहा कि वह बयाज सहित रुपए लौटा देगा। लेकिन कुण्डू ने काफी समय तक उसे उलझाए रखा और रुपए नहीं दिए। इस बारे में कई बार पंचायत भी हुई और कुण्डू ने यह बात कही थी कि सरकारी विभाग द्वारा रोड रिपेयर का टाईम पूरा होने पर सारे पैसे वापिस आ जाएंगे और मार्च 2019 तक सारे पैसे लौटा दूंगा। सरकारी विभाग द्वारा पैसा आने के बावजूद भी कुण्डू ने पैसे नहीं लौटाए और न ही मिलने का समय दिया। शिकायतकर्ता ने कहा कि अब कुण्डू विधायक बन गया और रुपए देने की बजाय उन्हें धमकी दे रहा है।

-साथ ही नरेन्द्र ने पुलिस से कहा कि पिछले महीने केवल 44 हजार रुपए का चैक उनके खाते में कुण्डू ने भेजा था। जब इस बारे में कुण्डू से मिलने का प्रयास किया तो वह नहीं मिला।

  • पुलिस ने नरेन्द्र की शिकायत पर विधायक बलराज कुण्डू व उसके भाई शिवराज कुण्डू के खिलाफ अमानत में खयानत ।
  • साजिश रचने व धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
  • मामले की जांच डीएसपी गौरखपाल को सौंपी गई है।
  • पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। सिविल लाइन थाना प्रभारी का कहना है
  •  पुलिस अधीक्षक कार्यालय की तरफ से शिकायत प्राप्त हुई थी,
  • जिसके आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
  • पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।