खेत के पास से उठाकर ले गए ढाणी, बंधक बना की मारपीट-छीनाझपटी

Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। खेत जा रहे युवक को उठाकर ढाणी में ले जाकर बंधक बनाने, मारपीट करने व रुपए तथा सोने का लॉकेट छीनने का मामला सामने आया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को इन लोगों के चंगुल से छुड़वाया। इस संबंध में गोलूवाला पुलिस थाना में आधा दर्जन व्यक्तियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार बलवन्त (35) पुत्र मोहन लाल बिश्नोई निवासी लिखमीसर तहसील पीलीबंगा ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसकी 5 बीघा जमीन चक 5 एलकेएस बी में है। Hanumangarh News

आधा दर्जन व्यक्तियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज

इसमें से 3 बीघा जमीन पृथ्वीराज उर्फ सुभाष पुत्र सर्दुलाराम व 2 बीघा बृजलाल पुत्र सर्दुलाराम के नाम से उसके पास कब्जा शुदा है। यह 3 बीघा जमीन उसने ठेके पर ले रखी है। 15 नवम्बर की दोपहर 12.30 बजे वह अपने खेत में हल जोतने गया। जैसे ही खेत के पास पहुंचा तो प्रदीप पुत्र हनुमान, इन्द्रपाल पुत्र बृजलाल निवासी भोपालपुरा, मोहन लाल पुत्र बृजलाल, राकेश पुत्र हनुमान, बंसीलाल पुत्र शंकर लाल, कपिल कुमार पुत्र शंकरलाल बिश्नोई निवासी लिखमीसर वहां पर आए। उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट करने लगे। उसे उठाकर नजदीक ही स्थित कपिल बिश्नोई की ढाणी में ले गए। वहां पर पहले से मौजूद घर की महिलाओं ने भी उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

मारने की नियत से गला दबाया व जबड़ा फाड़ दिया और बंधक बना लिया। जेब से 500 रुपए व गले में पहना सोने का लॉकेट निकाल लिया। उसे पुलिस ने आकर छुड़वाया। अगर मौके पर पुलिस नहीं पहुंच पाती तो यह लोग उसे जान से मार देते। बलवन्त बिश्नोई के अनुसार यह घटना खेत में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद है। बंसीलाल पूर्व में भी एक हत्या कर चुका है। वह अब उसे भी मार सकता है। पुलिस ने आधा दर्जन व्यक्तियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल श्रीभगवान को सौंपी है। Hanumangarh News

कचरा पात्र में मिली लावारिस बच्ची बाल कल्याण समिति ने अपने संरक्षण में ली!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here