कैराना-कांधला मार्ग पर स्थित ऊंचागांव चारधाम मंदिर के निकट हुआ हादसा
- मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बामुश्किल पाया आग पर काबू
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Unchagaon News: ऊंचागांव के चारधाम मंदिर के निकट रोड पर चल रही एक कार अचानक आग लग गई। आग की लपटों से कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि हादसे से चंद मिनट पहले कार में सवार चाचा-भतीजी गाड़ी से नीचे उतर गए थे। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। Kairana News
शनिवार को हरियाणा के करनाल निवासी प्रिंस पुत्र मदनलाल कांधला थानाक्षेत्र के गांव गढ़ीदौलत में अपनी पत्नी को मायके में छोड़कर कार से घर वापिस लौट रहा था। उसकी 12 वर्षीय भतीजी कुंजन भी उसके साथ में थी। दोपहर करीब डेढ़ बजे जैसे ही वह कैराना-कांधला मार्ग पर स्थित ऊंचागांव के चारधाम मंदिर के निकट पहुंचा, तभी उसे कार के ईंजन में धुंआ उठता हुआ दिखाई दिया। इस पर उसने कार को वहीं रोक दिया और भतीजी के साथ कार से नीचे उतरकर मंदिर से पानी लाने के लिए जाने लगा। Kairana News
जैसे ही वह और उसकी भतीजी कार से नीचे उतरे, तभी कार में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कार धू-धू कर जलने लगी। कार में आग लगी देख मार्ग से गुजर रहे राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। मामले की सूचना पर अग्नि शमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। गनीमत रही कि हादसे से पहले ही दोनों चाचा-भतीजी कार से नीचे उतर गए थे। चाचा-भतीजी की जान बचने को लोग ईश्वर का चमत्कार बता रहे है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– बीज गोदाम में लगी भीषण आग, एक करोड़ रुपए के नुकसान की आशंका