श्रीनगर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान के दौरान 10 पिस्तौल सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किये। अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी सूचना दी। कुपवाड़ा पुलिस और सेना के संयुक्त दल ने नियंत्रण रेखा के पास ताड़ करनाह गांव के हजाम मोहल्ला में तलाशी अभियान के दौरान यह बरामदगी की।
पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, “कुपवाड़ा पुलिस ने सेना के साथ हजाम मोहल्ला, ताड़ करनाह में एक तलाशी अभियान के दौरान 10 पिस्तौल, 17 पिस्टल मैगजीन, 54 पिस्टल राउंड और पांच ग्रेनेड सहित हथियार और गोला-बारूद का विशाल जखीरा बरामद किया। मामला दर्ज किया गया है। जांच जारी है।”
पुलवामा आतंकवादी हमले में आरपीएफ जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार शाम को हुए एक आतंकवादी हमले में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवान के शहीद होने और एक अन्य जवान घायल हो गया हैं। पुलिस ने बताया कि आरपीएफ पर हमला काकापोरा रेलवे स्टेशन के बाहर शाम के करीब छह बजकर पांच मिनट पर हुआ। हमले में सहायक उप निरीक्षक देवराज कुमार और हेड कॉन्स्टेबल सुरिंदर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। एक पुलिसकर्मी ने अपने बयान में कहा, “इस आतंकवादी घटना में दो सुरक्षा कर्मियों को लगाने के बाद तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। हालांकि इस दौरान सुरिंदर कुमार शहीद हो गए।” इलाके में घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों की तलाश के लिए अभियान जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि आरपीएफ के जवानों पर यह हमला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे के कुछ दिन पहले हुआ। प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर आने वाले हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।