Cyber Fraud: ऑटो मार्केट व्यापारी ने कोरियर के चक्कर में गवाएं 99,224

Ballabhgarh News
Ballabhgarh News: ऑनलाइन मंगाया लहंगा पड़ गया महंगा, 39 हजार रुपए गंवाए

हिसार (सच कहूँ/श्याम सुंदर सरदाना)। Hisar News: हिसार की ऑटो मार्केट के व्यापारी के साथ 99,224 रुपये की धोखाधड़ी हो गई। पुलिस को दी शिकायत में नरेंद्र ने बताया कि वह ऑटो मार्केट में दुकान चलाते हैं। उन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग की थी। पांच मार्च को आॅल कार्गो गति कंपनी के माध्यम से एक कोरियर आना था। समय पर उनका कोरियरनहीं आया तो उन्होंने कोरियर का पता करने के लिए गूगल पर कंपनी का नंबर सर्च कर कॉल की।

कॉल उठाने वाले ने खुद को कोरियर कंपनी का कर्मचारी बताया। जब उनसे कोरियर के बारे में पूछा तो उक्त व्यक्ति ने बताया कि आपने कोरियर पर हिसार का पिन कोड नहीं डाला है। आपको पिन कोड डलवाने के लिए पांच रुपये खर्च करने होंगे। कोरियर कंपनी के कर्मी ने कहा कि मैं आपको लिंक भेज रहा हूं और आप इस लिंक को ओपन करके पांच रुपये आॅनलाइन डाल दो। इसके बाद आपका कोरियर आ जाएगा। नरेंद्र सिंह ने बताया कि उसने लिंक को ओपन करके पांच रुपये बैंक खाते से डाल दिए। Hisar News

पांच रुपये उसके खाते से कटते मोबाइल फोन पर ओटीपी आने लगे। साइबर ठगों ने अलग-अलग ट्रांजेक्शन कर व्यापारी के खाते से 99,224 रुपये निकाल लिए। सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर तनेजपाल ने बताया कि साइबर ठगी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Hisar News

यह भी पढ़ें:– युवाओं को 50 हजार और दी जाएंगी सरकारी नौकरियां: भगवंत सिंह मान