समय रहते यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला, मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड
फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। Bus Caught Fire: फतेहाबाद के गांव बडोपल के पास यात्रियों से भरी बस में लगी अचानक आग लगी गई। बस में आग लगने की सूचना पर यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतारा गया। जिसके कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुुंचकर दमकल गाड़ी ने आग पर काबू पाया, जब तक बस पूरी तरह जल गई। Fatehabad News
जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के गांव बड़ोपल और धांगड़ के बीच करीब 5 बजे के आस पास यात्रियों से भरी एक निजी बस में भयंकर आग लग गई। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते बस को सड़क किनारे रोका और सवारियों को नीचे उतार दिया, जिस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। सूचना पाकर दमकल विभाग फतेहाबाद के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया, लेकिन बस जलकर पूरी तरह राख हो चुकी थी। Fatehabad News
आजाद नगर से एक प्राइवेट बस यात्रियों को लेकर सरसा जा रही थी। जैसे ही बस फतेहाबाद के गांव बड़ोपल और धांगड़ के बीच होटल कमल कीकू के पास पहुंची तो अचानक बस में शॉर्ट सर्किट से धुआं निकलने लगा। चालक ने बस को तुरंत रोक दिया और सभी सवारियों को नीचे उतरने के लिए कहा। तुरंत ही सवारियां भी नीचे उतर आई। सवारियों के नीचे उतरते ही अचानक बस आग का गोला बन गई। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और आग बुझाने का काम शुरू किया गया। Fatehabad News
यह भी पढ़ें:– कैथल में मनाई गई महाराजा शूर सैनी जयंती