पिहोवा सच कहूँ/जसविंद्र सिंह। पृथुदक नगरी पिहोवा में सालों से निर्माणाधीन ड्रेन का पुल कब पूरा होगा, इस बात पर पिहोवा के लोगों का संशय बरकरार है। आए दिन घटनाओं को अंजाम देता यह पुल लोगों के लिए चिंताजनक बना हुआ है। ड्रेन पर बनाई गई अस्थाई पुलिया पर कुछ दिन पहले ही बैलेंस बिगड़ने से पिकअप गाड़ी ड्रेन में जा गिरी थी। इस घटना के दौरान वहां से साइकिल पर जा रहे गांव तलहेड़ी के टहल सिंह की इसकी चपेट में आने से मौत हो गई थी। यह कोई एक घटना नहीं है कि जब कोई हानि हुई हो।
Cricket News: जब 18 गेंदों में थम गया मैच, दुनिया के सामने शर्मसार हुई थी भारतीय टीम…
इस प्रकार की घटनाएं इस पुल के कारण आम बात हो गई है। आए दिन कोई-न-कोई वाहन चालक या फिर राहगीर यहां चोटिल हो रहा है। बता दें कि पिछले लगभग सवा दो साल से यह पुल टूटा हुआ है। जिस पर निर्माण कार्य जारी है। लेकिन काम इतनी धीमी गति से चल रहा है कि अभी तक यह पुल पूरा नहीं हो पाया। इसका टेंडर लेने वाली फर्म बार बार टाइम एक्सटेंड करवा रही है, लेकिन प्रशासन का कोई एक्शन नज़र नहीं आ रहा है।
जल्द ही पूरा होगा ड्रेन का कार्य: डीडी शर्मा
पिहोवा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रहे भाजपा नेता जय भगवान शर्मा डीडी ने कहा कि ड्रेन का पुल बनने में कुछ देरी हुई है, जिसके कुछ कारण रहे हैं। उन्होंने कहा कि ड्रेन के पुल निर्माण का 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और जल्द ही ड्रेन का पुल बनकर तैयार हो जाएगा। वहीं भाजपा के जिलाध्यक्ष तेजेंद्र सिंह गोल्डी ने कहा कि ड्रेन के पुल बनने मे हो रही ढील को लेकर वे मुख्यमंत्री से मिलकर बातचीत करेंगे।
विधानसभा में उठ चुका मुद्दा: विधायक
पिहोवा से कांंग्रेसी विधायक मनदीप चट्ठा ने बजट सत्र के दौरान इस मुद्दे को विधानसभा में जोर-शोर से उठाया था। मनदीप चट्ठा ने विधानसभा में मुुद्दे को उठाते हुए कहा था कि यह दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है। मनदीप चट्ठा के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया था। विधानसभा में मुद्दा उठने के बाद कार्य मे गति भी दी गई है।
सरकार जल्द करवाए निर्माण पूरा: विर्क
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सतनाम सिंह विर्क ने कहा कि ड्रेन पर पुल निर्माण में हो रही देरी से लोगों को हर रोज परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले 3 वर्ष से लोग बाईपास का चक्कर लगाकर दूरी तय करने को मजबूर हैं। इस कारण दर्जनों दुकानदारों का काम पिछले 3 वर्ष से ठप्प पड़ा हुआ है। लेकिन सरकारी लेट लतीफी रवैये में कोई सुधार नहीं हुआ। विर्क ने कहा कि जो अस्थाई पुलिया वाहनों के लिए बनाई गई है। उसका लेवल सही ना होने के कारण यहां आए दिन हादसे हो रहे हैं।
3 साल से पिहोवा की जनता हो रही परेशान: वडैच
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता प्रिंस वड़ैच ने कहा कि दु:ख की बात है कि पिछले 3 साल से इस ड्रेन के पुल पर कार्य चल रहा है, लेकिन अभी तक भी यह कार्य पूरा नहीं हो पाया और यह बिल्कुल धीमा और कछुए की चाल से चल रहा है। यहां आए दिन कोई-न-कोई हादसे होते रहते हैं और हर दिन इस पर जाम की स्थिति बनी रहती है। वड़ैच ने कहा कि यह पुल पिहोवा की लाइफ लाइन है। यह पिहोवा शहर को अनेकों गाँवों को जोड़ता है। वडैच ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द इस पुल को नहीं बनाया गया तो भाकियू यहां मिट्टी डालकर इसका फीता काटकर चालू करेगी।