Greater Noida De-addiction Centre Murder: ग्रेटर नोएडा, (एजेंसी)। ग्रेटर नोएडा के एक नशा मुक्ति केंद्र में दो लड़के के बीच झगड़ा हो गया, जिसकी नौबत चाकू चलने तक आ गई। विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि एक युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर दूसरे युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करके गंभीर रूप से जख्मी कर दिया, गंभीर अवस्था में उस युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे सख्ती से पूछताछ कर रही है। Greater Noida News
पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है
इस संबंध में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज 12 दिसंबर गुरुवार को ग्राम समाधिपुर नशा मुक्ति केंद्र में नशा छोड़ने के लिए भर्ती हुए दो लड़कों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि मजरूब अरविंद (27) निवासी जूनपत को दूसरे पक्ष के मोहित रावल (24) निवासी ग्राम घोड़ी बछेड़ा और लक्की भाटी (25) ग्राम डेढ़ा ने चाकू से हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही नशा मुक्ति केंद्र का मैनेजर रॉबिन ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां डॉक्टर ने मजरूब को मृत घोषित कर दिया।
इस संबंध में थाना दादरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा है। पुलिस मोहित रावल व लक्की को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस संबंध में पुलिस ने नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती अन्य मरीजों से भी पूछताछ शुरू कर दी है, इसके साथ-साथ मैनेजर से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस जांच कर रही है कि किस बात पर झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि नौबत हत्या करने तक आ गई। Greater Noida News
ED Panipat News: पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर का बेटा फंसा ईडी के शिकंजे में!