स्व. अमीलाल महला की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित हुआ

Jhunjhunu News
स्व. अमीलाल महला की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित हुआ

पीड़ित मानवता की सेवा सबसे बड़ा पुण्य कार्य: विधायक भांबू

झुंझुनूं। विधायक राजेंद्र भांबू ने कहा है कि पीड़ित मानवता की सेवा से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है। दिवंगत परिजनों की याद में लगाए गए रक्तदान शिविर और निशुल्क चिकित्सा शिविर मानवता की सच्ची सेवा है। झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू मुरोत का बास में स्व. अमीलाल महला की नौंवीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने शिविर में पहुंचकर स्व. अमीलाल महला को श्रद्धासुमन अर्पित किए और रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का हौंसला बढाया। Jhunjhunu News

इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य विश्वंभर पूनियां व भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री डॉ. राजेश बाबल आदि मौजूद थे। सभी ने स्व. अमीलाल महला के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि स्व. अमीलाल ने भी जीवन में सामाजिक सरोकार निभाने के कार्य किए। यही कारण है कि आज उनका परिवार उनके इन्हीं सामाजिक सरोकारों को आगे बढा रहा है। इस मौके पर 135 रक्तदाताओं ने ब्लड डोनेशन किया। वहीं सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने निशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ लिया। Jhunjhunu News

Yogasana Competition: राजस्थान सचिवालय योगासन टीम ने जीते दो गोल्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here