Rajasthan Weather Update: सादुलपुर, (ओमप्रकाश)। सिद्धमुख क्षेत्र अनेक गांवों में बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि होने से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। ग्रामीणों ने बताया कि लगातार आधे घंटे से अधिक समय तक हुई बारिश के साथ ओलो की चादर बिछ गई। गांव ढाणी छोटी सहित सिद्धमुख, ढाका, गदरा और सादपुरा एवं निकटवर्ती भादरा थाना क्षेत्र के गांव भाड़ी में बारिश के साथ जमकर ओले गिरे। ग्रामीणों ने बताया कि ढाणी छोटी में ज्यादा ओलावृष्टि हुई है। तथा चने और सरसों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई। Rajasthan Weather Update
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के साथ ओलावृष्टि से फसलों के साथ-साथ मकानों तथा पशुधन ओर पक्षियों को भी प्रभावित किया है। ग्रामीणों ने बताया कि कर्ज लेकर चने और सरसों की फसल बिजाई की थी। तथा बारिश का भी इंतजार कर रहे थे। लेकिन अचानक हुई ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। किसान परेशानी के साथ-साथ मायूस हो गए तथा बताया कि हाल यह हो गया है कि फसल बिजाई का खर्च निकालना भी मुश्किल हो गया है।
किसान सन्तलाल चाहर, नेतराम भाकरां ने बताया कि ओलावृष्टि के समय एक बार पूरी तरह से अंधेरा छा गया और भयंकर ओलावृष्टि ने सब कुछ बर्बाद कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि इस ओलावृष्टि से सर्वाधिक नुकसान राजस्व ग्राम ढाणी छोटी के किसानों को ही उठाना पड़ा है। गांव के लोगो ने बताया कि ओलावृष्टि 35 मिनट भारी ओलावृष्टि हुई। बारिश भी 25 मिलीमीटर तक है। ग्रामीणों ने बताया कि ओलावृष्टि के समय भय का माहौल बन गया। तथा गांव के लोग अपने मकानो में दुबके के रहे। Rajasthan Weather Update
Indian Railways: भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला! नए साल से नई समय सारणी होगी लागू!