world cup final 2024 : नई दिल्ली। पिछले वर्ष वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में आॅस्ट्रेलिया ने इंडिया को 6 विकेट से पराजित किया था। आॅस्ट्रेलियाई टीम जहां 6वीं बार चैम्पियन बनी, वहीं भारत का तीसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया। अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में भारतीय बल्लेबाज स्लो पिच पर जूझते दिखे थे। नतीजन इंडिया टीम 240 रन ही बना पाई थी। फिर आॅस्ट्रेलिया ने 241 रनों के टारगेट को 42 गेंट बाकी रहते हासिल कर लिया था। इस मैच में हीरो ट्रेविस हेड रहे थे इन्हाहेंने 137 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। हेड को प्लेयर आॅफ द मैच चुना गया था। India Vs Aus
पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने किया बड़ा खुलासा | India Vs Aus
वहीं वर्ल्ड कप फाइनल में मिली दिल तोड़ने वाली हार को भारतीय फैन्स अभी भी नहीं भूले हैं। अब भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर कुछ सनसनीखेज खुलासे किए हैं। पूर्व क्रिकेटर कैफ का दावा है कि विश्व कप फाइनल की पिच को घरेलू टीम के अनुकूल बनाने के लिए उसे क्यूरेटर द्वारा छेड़छाड़ की गई थी। कैफ ने कहा कि हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित पिच का मुआयना करने लगातार 3 दिन गए। कैफ ने कहा उन्होंने पिच का रंग बदले देखा. कैफ ने एक तरह से राहुल द्रविड़ और रोहित पर भी हार का ठीकरा फोड़ा।
पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने किसी एक निजी मीडिया चैनचल को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मैं वहां तीन दिन था। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा व राहुल द्रविड़ दोनों शाम को आए। पिच पर गए, घूमे, देखा कैसी पिच हैद्ध यह लगातार 3 दिन हुआ। मैंने पिच का रंग बदलते हुए देखा है, कमिंस हैं, स्टार्क हैं, इनके पास तेज गेंदबाजी है तो इनको स्लो पिच ना दो और वहां गलती हुई।