Free Solar Chulha Yojana 2024: सरकार की ओर से महिलाओं के लिए बड़ी सौगात, फ्री में लगाए जाएंगी सोलर पैनल प्लेट, ऐसे करें आवेदन

Free Solar Chulha Yojana 2024: सरकार की ओर से महिलाओं के लिए बड़ी सौगात, फ्री में लगाए जाएंगी सोलर पैनल प्लेट, ऐसे करें आवेदन

PM Free Solar Chulha Yojana: नई दिल्ली। देश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाएं शुरू कर रही है। यानि केंद्र सरकार व राज्य वैज्ञानिकों की ओर से सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है। इन प्रावधानों को संचालित करने के पीछे का सिर्फ एक ही लक्ष्य है कि आम जनता को और सौर ऊर्जा का अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। इसी क्रम में सरकार की ओर से प्रधानमंत्री मुफ्त सूर्य चूल्हा योजना की शुरुआत की गई है। तो आइए आपको इस योजना के बारे में विस्तार से बताते हैं। Free Solar Chulha Yojana 2024

बता दे की पीएम फ्री चूल्हा योजना महिलाओं के लिए किसी बड़ी सौगात से काम नहीं है। इस योजना के तहत लाभार्थी के घर की छत पर सोलर पैनल प्लेट स्थापित किया जाएगा। यह सोलर पैनल चूल्हे से कनेक्ट होगा, जिससे महिलाएं खाना सोलर चूल्हे पर बना पाएंगे। सरकार की तरफ से इसके लिए बैटरी भी उपलब्ध कराई जाएगी। ऐसे में महिलाओं के लिए यह एक बड़ा तोहफा है। इस योजना के तहत अब महिलाएं गैस सिलेंडर के अपेक्षा सोलर ऊर्जा से चलने वाले चूल्हे का इस्तेमाल कर पाएगी। यही नहीं इस सोलर सिस्टम का इस्तेमाल रात में किसी भी टाइम किया जा सकता है।

Haryana News: कभी फुटपाथ पर सब्जी बेची, आज चार फैक्टरियों की मालकिन हैं कृष्णा

बाजार में है बेहतर कम कीमत में उपलब्ध | Free Solar Chulha Yojana 2024

वहीं अगर मार्केट में इन सोलर सिस्टम के बारे में बात की जाए तो बाजार में इनकी कीमत 15 से 20 हजार के आसपास होती है, लेकिन सरकार की तरफ से महिलाओं को या मुफ्त में उपलब्ध कराया जा रहा है। इस योजना के तहत आपके घर पर सोलर बैट्री या पैनल लगेगा, जिसकी सहायता से आप आसानी से खाना बना पाएंगे। इसके अंतर्गत आपको एक बैट्री भी मिलती है, जिसकी सहायता से यदि मौसम ख़राब हो जाता है तो भी आप बैट्री की मदद से खाना बना सकते हैं, क्योंकि यह बैट्री चार्ज रहेगी, जिसका इस्तेमाल आप रात के समय में या मौसम खराब होने के वक्त भी कर सकते हैं।

आवेदन के लिए जरूरी पात्रता | Free Solar Chulha Yojana 2024

  • आवेदन करने वाली महिला भारत की मूलनिवासी होनी चाहिए।
  • आवेदक के परिवार की सालाना आय 2.50 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होने चाहिए।
  • एक परिवार से एक ही व्यक्ति इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकता है।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाएं इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगी।

जरूरी दस्तावेज

आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, बीपीएल राशन कार्ड, चालू मोबाइल नंबर, बिजली बिल की फोटोकॉपी।

ऐसे करें आवेदन

  • प्रधानमंत्री सोलर चूल्हा योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर आपको इंडियन ऑयल फॉर यू के विकल्प को सेलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद इंडियन ऑयल फॉर बिजनेस को सेलेक्ट करना होगा।
  • अब इंडियन एशियन कुकिंग सिस्टम के पोर्टफोलियो पर हस्ताक्षर करना होगा।
  • इस प्रकार आपके सामने एक आवेदन प्रपत्र आरंभ होगा इस फॉर्म में आपको पूछी गई सभी जानकारियों को अच्छे से दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे।
  • अंत में आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार नि: शुल्क सौर चूल्हा योजना में आपका आवेदन पासपोर्ट जमा हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here