पीपीपी आधार पर की जाएगी विकसित
-
कृषि मंत्री ने प्रस्तावित स्थल का किया मुआयना
सच कहूँ/संजय मेहरा गुरुग्राम। यहां सेक्टर-52 में फूलों की बड़ी मंडी विकसित की जाएगी। पीपीपी आधार पर विकसित की जाने वालीइस फूल मंडी को लेकर अगले 10 दिन में जीएमडीए के साथ मिलकर एसपीवी बनाई जाएगी। यह बात प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जे.पी. दलाल ने शुक्रवार को सेक्टर-52ए में चिन्हित की गई जमीन का निरीक्षण भी किया। इस स्थान पर लगभग 8 एकड़ में फूलों की मण्डी बनाई जाएगी। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि यह प्रस्तावित मण्डी विकसित करने के लिए अगले 10 दिन में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के साथ मिलकर हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड एक एसपीवी बनाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि यह फूल मण्डी पब्लिक-प्राईवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) आधार पर विकसित करने की योजना है। इसे देश की बेहतरीन फूल मण्डी बनाने के लिए टीम दिल्ली में गाजीपुर मण्डी को भी देखकर आ चुकी है, जोकि उत्तर भारत की सबसे बड़ी मण्डी है। कृषि मंत्री से पहले विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह भी यहां गुरुग्राम में प्रस्तावित फूल मण्डी स्थल का अवलोकन करके जा चुके हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।