समय रहते फायर ब्रिगेड टीम की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला
घर में रखा सामान जिसमें एसी, दो वॉशिंग मशीनें, एलसीडी सहित 30,000 की नकदी भी जलकर राख
सच कहूँ/तरूण कुमार शर्मा
नाभा। पारंपरिक शहर नाभा के मौहल्ला करतारपुर के एक घर में एलपीजी सिलेंडर में धमाका होने से 3 सदस्य घायल हो गए, जिनमें 7 माह का मासूम बच्चा भी शामिल है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने मौहल्लावासियों की मदद से और अपनी सूझबूझ से कार्रवाई करते जहां घर में लगी आग को बुझाया वहीं घर में रखे अन्य कई सिलेंडरों को समय पर घर से बाहर निकालकर हादसे को भयानक हादसे में बदलने से बचा लिया। घर के प्रमुख सदस्य मंगत राम ने बताया कि वह चाय की दुकान चलाता है। सुबह 6 बजे के करीब जब वह घर में ब्रैड-पकौड़े बनाने लगा तो आग बेकाबू होकर सिलेंडर की पाईप में लग गई और रैगूलेटर भी पिघल गया। मंगत राम अनुसार हादसे में उसकी पत्नी (60), पुत्रवधू (25) और 7 माह का मासूम पौते सहित 3 जने घायल हो गए। जबकि कथित रूप में आॅक्सीजन की कमी होने के चलते उसके मासूम पोते को राजिन्द्रा अस्पताल पटियाला रैफर कर दिया गया है। मंगत राम के अनुसार आग बहुत ही भयानक थी और आग से घर में रखा सामान जिसमें एसी, दो वॉशिंग मशीनें, एलसीडी आदि कीमती सामान सहित 30,000 रुपए की नकदी भी जलकर राख हो गई।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।