Snake: जाखल थाने में घुसा 5 फीट लंबा कोबरा, उड़े पुलिस वालों के होश
जाखल (तरसेम सिंह)। पुलिस थाना जाखल में बुधवार सुबह 5 बजे एक पांच फीट लंबा कोबरा सांप घुस आया और फूंकार मारने लगा। सांप को देखते ही पुलिस वालों के होश उड़ गए। जिसके बाद पुलिस मुलाजिमों ने इसकी सूचना पशु क्रूरता निवारण कमेटी फतेहाबाद मेंबर और स्नेक मैन नवजोत सिंह ढिल्लों को दी। उन्होंने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत से उसको रेस्क्यू कर बाहर जंगल में छोड़ दिया। Snake News
45 मिनट तक दहशत में रहे पुलिस वाले
दरअसल, पूरा मामला फतेहाबाद जिले के जाखल पुलिस थाना का है यहां पर सीढ़ियों के नीचे सुबह 5 करीब पांच फीट लंबे कोबरा सांप आ गया। जिसको देख कर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों की सांसें फूल गईं। यह कोबरा सांप वहां एक कोने में लगभग 45 मिनट तक बैठा रहा। सांप को देख पुलिसवाले दहशत में आ गए। उन्होंने हाथ में लाठी-डंडा ले लिया ताकि हमले से बचा जा सके। इस बीच पुलिसकर्मियों ने पशु क्रूरता निवारण कमेटी फतेहाबाद मेंबर नवजोत सिंह ढिल्लों की टीम को फोन किया और सांप को रेस्क्यू करने के लिए बुलाया गया। कुछ ही देर में स्नेक कैचर मौके पर थाने पहुंच गए। उन्होंने थोड़ी मशक्कत के बाद कोबरा सांप पकड़ लिया और बैग में भरकर अपने साथ लेकर चले गए। जिसके बाद उन्होंने सांप को जंगल में छोड़ दिया।
पहले भी थाने में आ चुके हैं वन्य जीव | Snake News
जाखल थाना में सांपों के आ जाने की यह कोई पहली घटना नहीं है। यहां इससे पहले भी स्टोर रूम में मॉनिटर लिजर्ड आ चुके हैं। थाना से एक बार मॉनिटर लिजर्ड प्रजाति के वन्य जीव रेस्क्यू किये जा चुके हैं। बता दें कि कोबरा में न्यूरोटॉक्सिक वेनम (जहर) पाया जाता है जबकि मॉनिटर लिजर्ड विषहीन प्रजाति के सांप होते हैं। Snake News
Dabwali: डबवाली के भूरा सिंह इन्सां मरकर भी कर गए ऐसा काम, बन गए दुनिया में महान