Expressway in Rajasthan: राजस्थान के इन 2 शहरों के बीच बनेगा 290 कि.मी. लंबा एक्सप्रेसवे, जानें, कहां-कहां से गुजरेंगे ये हाईवे

Expressway in Rajasthan:
Expressway in Rajasthan: राजस्थान के इन 2 शहरों के बीच बनेगा 290 कि.मी. लंबा एक्सप्रेसवे, जानें, कहां-कहां से गुजरेंगे ये हाईवे

Expressway in Rajasthan: श्री गंगानगर, लखजीत सिंह। श्री गंगानगर से कोटपूतली तक बनने वाला एक्सप्रेसवे श्री गंगानगर में रीको इंडस्ट्रियल एरिया बायपास से शुरू कोटपूतली के मंडलाना तक बनाया जाएगा। मंडलाना के नारनौल के पास बायपास से जोड़ दिया जाएगा। ये एक्सप्रेसवे राजस्थान की 9 शहरों से होकर गुजरेगा। श्री गंगानगर से शुरू होकर रावतसर, नोहर, भादरा, सादुलपुर, पिलानी, सूरजगढ़, भुआना, नरनौल और कोटपूतली को आपस में कनेक्ट कर देगा।

Skin Care: बरसात के मौसम में भी स्किन करेगी ग्लो, बस एक बार अजमा लें ये टिप्स…

शहरों में बनेंगे बाईपास | Expressway in Rajasthan

वर्तमान समय में कोटपूतली तक जाने के लिए लोगों को 350 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। शहरों की आबादी से गुजरने के दौरान इस रूट में 6.08 घंटे का समय लग जाता है। नया एक्सप्रेसवे शहरों से बायपास बना कर निकाला जाएगा। जिससे वाहनों को किसी भी जाम या घनी आबादी वाले क्षेत्र से नहीं गुजरना पड़ेगा। इस एक्सप्रेसवे का निर्माण हो जाने के बाद दोनों शहरों के बीच सिर्फ तीन घंटे की दूरी रह जाएगी।

इस एक्सप्रेसवे की खासियत

इस एक्सप्रेसवे पर 50 किलोमीटर से पहले कोई भी कट नहीं बनाया जाएगा। जिसकी वजह से वाहनों की रफ्तार लगातार बनी रहेगी और यात्रा सुगम हो जाएगी। गंगानगर-कोटपूतली एक्सप्रेसवे 6 लेन का बनेगा। इस पर 80 से 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाहन चलाए जा सकेंगे. यह दो से 2.5 मीटर ऊंचा बनाया जाएगा और दोनों तरफ ऊंची फेंस से कवर होगा जिससे कोई जानवर इस एक्सप्रेसवे पर नहीं आ सकेंगे और दुर्घटना होने की आशंका घट जाएगी। कम रफ्तार वाले वाहन थ्री व्हीलर, ऊंट गाड़ी, टू व्हीलर, बैलगाड़ी या पशु से चालित अन्य किसी भी प्रकार के वाहनों की एक्सप्रेसवे पर एंट्री नहीं हो पाएगी।