पुलिस पर प्रताड़ना सहित गंभीर आरोप लगाए, डीएसपी ने दिए जांच के आदेश
-
सुसाइड नोट व जहरीला पदार्थ बरामद
सच कहूँ/नवीन मलिक रोहतक। भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान एक अधेड़ ने अपने दोनों पैरों की नसें काटकर आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस कर्मियों ने तुंरत उसे पीजीआई पहुंचाया। अधेड़ ने पहले भी इस तरह आत्महत्या का प्रयास किया था। अधेड़ का आरोप है कि पुलिस ने उसे बेवजह परेशान कर रखा है और एक मामले में उस पर झूठा केस बनाया है। हालांकि डीएसपी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए है। पुलिस ने अधेड के परिजनों को भी इस बारे में सूचना दे दी है। वीरवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की ताजपोशी का कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, सांसद डॉ. अरविंद शर्मा, संजय भाटिया, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, रामबिलास शर्मा आदि सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी व विधायक मौजूद थे। इसी दौरान भीड़ में शामिल एक अधेड़ व्यक्ति जोर-जोर से चिलाने लगा और तेजधार हथियार से अपने दोनों पैरों की नसें काट लीं। यह देख कर पुलिस कर्मियों ने तुंरत उसे काबू किया और लहु लूहान हालत में उसे पीजीआई पहुंचाया। जांच के दौरान पता चला कि अधेड़ गांव कंसाला निवासी राजबीर है और इससे पहले भी उसने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर आत्महत्या का प्रयास किया था। दरअसल नशा मुक्ति केन्द्र के मामले को लेकर पुलिस ने राजबीर पर केस दर्ज किया था, जिसको लेकर राजबीर ने पुलिस पर मामले में झूठा फंसाने का आरोप लगाया था। मामले का पता चलने पर राजबीर के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने राजबीर के खिलाफ आत्महत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।