आरोपी को अदालत से लिया 4 दिन के रिमांड पर
जींद (सच कहूँ न्यूज)। सीआईए टीम ने पिंडारा ओवर ब्रिज के पास एक व्यक्ति को 1 किलो 875 ग्राम स्मैक सहित काबू किया है। स्मैक की मार्किट कीमत 1 करोड़ 75 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी साफी को अदालत में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लिया है। सीआईए जींद इंचार्ज वीरेंद्र खर्ब ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एएसआई प्रवीन कुमार अपनी टीम के साथ पिंडारा ओवर ब्रिज के पास पहुंचे तो पहले से ही वहां एक व्यक्ति बैग लिए खड़ा था और कहीं पर फोन मिला रहा था। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो वह पुलिस को देख कर भागने लगा। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी तलाशी ली तो उसके पास स्मैक से भरा बैग मिला। पुलिस ने आरोपी को स्मैक सहित काबू कर लिया। पूछ ताछ में आरोपी ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिला के महमूदा बाद का रहने वाला है और वहां से स्मैक लेकर आया था तथा जींद के आस पास में इसे सप्लाई करना था। लेकिन इससे पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। वहीं पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है, ताकि नशीले पदार्थों का कारोबार करने वाले लोगों के गिरेबां तक पहुंचा जा सके।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।