कोरोना का कहर: मंगलवार को आए 604 नए केस, कुल संख्या 27 हजार 462

Coronavirus

 9 और मौतों से कुल 364 लोगों की प्रदेश में कोरोना से मौत (Corona’s havoc)

  • 20 हजार 952 लोग कोरोना को हरा कर सकुशल घर लौटे
चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़)। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। मंगलवार को 604 नए संक्रमितोें के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 27 हजार 462 पहुंच गई। वहीं मंगलवार को 726 कोरोना मरीजों ने डिस्चार्ज हासिल किया। प्रदेश में कुल 20 हजार 952 लोगों ने कोरोना को हरा कर डिस्चार्ज हासिल कर लिया है। फिलहाल राज्य में 6 हजार 146 एक्टिव कोरोना मरीज हैं। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राज्य में कोरोना से 9 और मौतें हुई जिससे प्रदेश में कुल मौतों का आंकड़ा 364 पहुंच गई है। इसके अलावा मंगलवार को गुरुग्राम से 121, फरीदाबाद से 111, सोनीपत से 41, रोहतक से 10, भिवानी से 8, रेवाड़ी से 16, करनाल से 33, अंबाला से 55, झज्जर से 19, पलवल से 28, महेंद्रगढ़ से 5, पानीपत से 94, नूंह से 12, कुरुक्षेत्र से 13, सिरसा से 2, जींद से 3, फतेहाबाद से 4, पंचकूला से 19 और यमुनानगर से 10 नए मामले सामने आए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।