पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड का 12वीं का परिणाम घोषित: लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा
-
राज्य का परिणाम पिछले साल की बजाय 4 प्रतिशत ज्यादा यानि 90.98% रहा
-
जालंधर में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों का पास प्रतिशत 94.3 रहा
-
12वीं के परीक्षा परिणामों में 92 प्रतिशत लड़कियां व 89.56 लड़के हुए पास
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित कर दिया। ऐसा कहा जा रहा है कि जल्दबाजी में रिजल्ट घोषित किए जाने के कारण इस बार पहले तीन स्थानों पर आने वाले स्टूडेंटस के नाम तक घोषित नहीं किया जा सका। यह पहला मौका है जब राज्य में कोरोना के कारण परीक्षाओं का आयोजन नहीं हो सका था और औसत के आधार पर परिणाम घोषित किया गया है। इसके कारण ओवरआॅल परीक्षा परिणाम 90.98 प्रतिशत रहा, जिसमें इसमें लड़कियां की पास प्रतिशतता 92 फीसदी और लड़कों की पास प्रतिशतता 89.56 रही है। बोर्ड में यह लगातार तीसरा मौका है जब बारहवीं कक्षा में परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की संख्या लगातार कम हो रही है और परीक्षा परिणाम में सुधार हो रहा है।
पिछले साल से बेहतर रहा रिजल्ट
शिक्षा विभाग के सेक्रेटरी-कम-बोर्ड चैयरमेन किशन कुमार ने आॅनलाइन रिजल्ट जारी किया। इस मौके उन्होंने कहा कि इस साल कुल दो लाख 86 हजार 378 विद्यार्थियों ने जमा दो के लिए पंजीकरण करवाया था, जिसमें से दो लाख 67 हजार 545 विद्यार्थी पास हुए हैं। पिछले साल दो लाख 69 हजार 228 बच्चे जमा दो की परीक्षा में बैठे थे जिनमें से दो लाख 32 हजार 639 पास थे। पिछले साल का परीक्षा परिणाम 86.41 प्रतिशत था। वर्ष 2018 में तीन लाख 417 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया था। जिनमें से एक लाख 98 हजार 1999 विद्यार्थी पास हुए थे। वर्ष 2018 में परीक्षा परिणाम 65.97 था।
ग्रामीण लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया
पिछले वर्ष के मुकाबले इस साल परीक्षा परिणाम पांच प्रतिशत अधिक रहा है। बोर्ड द्वारा जारी जानकारी के अनुसार रेगुलर परीक्षा में शहरी क्षेत्र की 55917 लड़कियों ने भाग लिया, जिनमें से 52 हजार 841 पास हुई। नियमित परीक्षाओंं में लड़कियों का पास प्रतिशत 94.50 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में 59073 लड़कों ने परीक्षा में भाग लिया, जिनमें से 52 हजार 908 पास हुए। लडकों का पास प्रतिशत 89.56 प्रतिशत रहा है।
इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में 67 हजार 273 लड़कियों ने परीक्षा में भाग लिया, जिनमें से 63 हजार 984 पास हुई हैं। ग्रामीण लड़कियों का कुल पास प्रतिशत 95.11 रहा है। इसी प्रकार ग्रामीण अंचल में कुल 83 हजार 180 लडकों ने परीक्षा में पंजीकरण करवाया, जिनमें से 76 हजार 522 पास हुए हैं। ग्रामीण क्षेत्र में लड़कों का पास प्रतिशत 92 फीसद रहा है। बोर्ड द्वारा जारी जानकारी के अनुसार इस बार कामर्स संकाय का परीक्षा परिणाम 91.05 प्रतिशत, आर्ट संकाय का परीक्षा परिणाम 92.87 प्रतिशत, साइंस संकाय का परीक्षा परिणाम 94.82 प्रतिशत रहा है। इसके अलावा वोकेशनल का परीक्षा परिणाम 88.81 प्रतिशत रहा है।
बोर्ड अधिकारियों ने बताया कि जिन छात्रों ने सिर्फ एक विषय इंप्रूवमेंट या अतिरिक्त विषय के लिए दाखिला भरा था। उनका रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है। उन्हें स्थिति सुधारने के बाद मौका दिया जाएगा। हालांकि जो बच्चे एक से अधिक विषयों में डिवीजन में सुधार करने के इरादे से अपीयर हुए थे, उन पर बेस्ट पेपरों वाला फॉमूर्ला लागू किया गया है। कंपार्टमेंट वाले विद्यार्थियों का रिजल्ट भी पहले हुए पेपरों के आधार पर निकाला गया है।
दविन्द्र सिंह ने 450 में से 449 अंक प्राप्त किए
12वीं के परीक्षा परिणामों में लुधियाना के तेजा सिंह सुतंत्र सीनियर सैकेंडरी मैमोरियल स्कूल के विद्यार्थियों ने परचम लहराया है। स्कूल के कॉमर्स विषय के दविन्द्र सिंह ने 450 में से 449 अंक प्राप्त किए जबकि कॉमर्स में जसविन्द्र सिंह ने 446 अंक प्राप्त किए। वहीं साइंस स्ट्रीम में अंकुर पांडेय ने 450 में से 447 अंक प्राप्त किए। तीनों टॉपर्स ने स्कूल के मेहनती अध्यापकों व प्रिंसीपल डॉयरेक्टर की सख्त मेहनत व उनके परिवारिक सदस्यों के सहयोग को अपनी सफलता का श्रेय दिया है। स्कूल के डॉयरेक्टर गुरबचन सिंह ग्रेवाल ने बताया कि 12वीं के परिणामों में उन्होंने अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि इन परिणामों में स्कूल प्रिंसीपल की सख्त मेहनत व अध्यापकों की सख्त मेहनत ही रंग लाई है। साथ ही उन्होंने अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को बधाई भी दी।
रूपनगर ने सभी को पछाड़ा
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी जानकारी के अनुसार इस साल रूपनगर जिला का परीक्षा परिणाम 96.93 प्रतिशत रहा है। दूसरे नंबर पर 96.61 प्रतिशत के साथ फरीदकोट जिला, 95.68 प्रतिशत अंकों के साथ फिरोजपुर जिला तीसरे स्थान पर, 95.65 प्रतिशत अंकों के साथ बठिंडा व मोगा जिला संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर, 95.02 प्रतिशत अंकों के साथ मुक्तसर साहिब जिला पांचवें स्थान पर रहा है।
साइंस विषय का परिणाम 94.82 फीसदी रहा
बोर्ड द्वारा जारी जानकारी के अनुसार इस बार साइंस विषय का परीक्षा परिणाम 94.82 प्रतिशत रहा है। जबकि आर्ट विषय का परीक्षा परिणाम 92.87 प्रतिशत और कॉमर्स विषय का परीक्षा परिणाम 91.05 प्रतिशत रहा।
सरकारी स्कूलों ने प्राइवेट स्कूलों को पछाड़ा
12वीं परीक्षा परिणाम में इस बार सरकारी स्कूलों ने प्राइवेट स्कूलों को पिछाड़ दिया है। इस बार परीक्षा परिणाम की बात करें तो बोर्ड का परिणाम सरकारी स्कूलों का बेहतर रहा है। बोर्ड के परिणाम की बात करें तो 94.3 प्रतिशत रहा है। वहीं प्राइवेट स्कूलों का परीक्षा परिणाम 91.81 प्रतिशत व एफिलिएटिड स्कूलों का परीक्षा परिणाम 87 प्रतिशत रहा है। बता दें कि यह प्राइवेट स्कूल वह हैं जिन्हें बोर्ड की ओर से मान्यता प्राप्त होती है। जालंधर के जिला शिक्षा अधिकारी हरिंदरपाल सिंह ने कहा कि सरकारी स्कूलों का परीक्षा परिणाम शानदार रहा है। प्राइवेट स्कूलों से बेहतर परिणाम रहा है। जिला जालंधर की बात 93.86 प्रतिशत परिणाम रहा है। पिछले दो वर्ष की बात करें बोर्ड की परीक्षा परिणाम की प्रतिशतता बढ़ी है। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों ने भी खूब मेहनत की।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।