व्हीप का उल्लंघन मामले की उच्च न्यायालय में सुनवाई पूरी, फैसला 24 जुलाई को

Kairana News
Kairana News: कुर्की आदेश के खिलाफ कोर्ट में दाखिल प्रत्यावेदन निरस्त

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। कांग्रेस विधायक दल की बैठक में उपस्थित नहीं होकर व्हीप का उल्लंघन करने वाले विधायकों के बारे में राजस्थान उच्च न्यायालय में चल रही सुनवाई आज पूरी हुई तथा फैसला 24 जुलाई तक सुरक्षित रखा है। न्यायालय में दोनों पक्षा की और से सुनवाई पूरी करते हुये फैसला अगले तीन दिन तक टाल दिया है। इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष से भी 24 जुलाई तक इन विधायको के खिलाफ निर्णय नहीं ले सकेंगें। बदलते राजनीतिक घटनाक्रम में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में अनुपस्थित रहने पर सचिन पायलट गुट के 19 विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष डा.सी. जोशी ने व्हीप का उल्लंघन करने का मामले में नोटिस जारी कर 17 जुलाई को जवाब देने के आदेश दिया था। इसके बाद पायलट गुट ने इस नोटिस को राजस्थान उच्च न्यायालय मे चुनौति दी थी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।