कोरोना के एक दिन में रिकार्ड 40 हजार से अधिक नयेे मामले

Coronavirus
file photo

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के एक दिन में रिकार्ड 40 हजार से अधिक मामले सामने आये हैं और इसके संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11.18 लाख हो गयी। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 40,425 मामलों की पुष्टि हुई जिससे संक्रमितों की संख्या 11,18,043 हाे गयी जबकि मृतकों की संख्या 681 बढ़कर 27,497 हो गयी है। इसी अवधि में 22,664 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 7,00,087 लोग कोरोना से मुक्ति पा चुके हैं। देश में अभी कोरोना संक्रमण के 3,90,459 सक्रिय मामले हैं। विभिन्न राज्यों में पिछले 24 घंटों के दौरान स्थिति पर नजर डालें तो सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संंक्रमण के 9518 नये मामले सामने आये और 258 लोगों की मौत हुई।

Corona

यहां अब संक्रमितों का आंकड़ा 3,10,455 और मृतकों की संख्या 11,854 है, वहीं 1,69,569 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर तमिलनाडु में इस दौरान 4979 नये मामले सामने आये और 78 लोगों की मौत हुई जिससे संक्रमितों की संख्या 1,70,693 और मृतकों का आंकड़ा 2481 हो गया है। राज्य में 1,17,915 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी की स्थिति अब कुछ नियंत्रण में है और यहां संक्रमण के मामलों में वृद्धि की रफ्तार थोड़ी कम हुई है। राजधानी में अब तक 1,22,793 लोग कोरोना की चपेट में आये हैं तथा इसके कारण मरने वालों की संख्या 3628 हो गयी है। यहां अब तक 1,03,134 मरीज रोगमुक्त हुए हैं। दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक संक्रमितों की संख्या के मामले में गुजरात को पीछे छोड़कर चौथे स्थान पर पहुंच गया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।