देश में कोरोना के एक दिन के रिकार्ड 38,902 मामले

Corona in India

नयी दिल्ली। देश में कोरोना महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटों में एक दिन के रिकार्ड 38,902 मामले आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 10.77 लाख से अधिक हो चुका है। देश में गत चार दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 32 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। गुरुवार को 32,695, शुक्रवार को 34,956 और शनिवार को 34,884 मामलों की पुष्टि हुई थी। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 38,902 मामले सामने आये और संक्रमितों की कुल संख्या 10,77,618 हाे गयी। मृतकों की संख्या 543 बढ़कर 26,816 हो गयी है। अब तक कुल 6,77,423 कोरोना से मुक्ति पा चुके हैं तथा अब कोरोना संक्रमण के 3,73,379 सक्रिय मामले हैं।

Number of corona infected in the country crosses 5.66 lakhs

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने के कारण स्थिति में सुधार होता दिख रहा है लेकिन महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात और पश्चिम बंगाल में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या तीन लाख से अधिक हो चुकी है , वहीं तमिलनाडु में 1.65 लाख और दिल्ली में 1.21 लाख से अधिक हो गयी है, वहीं कर्नाटक 59 हजार से अधिक संक्रमण के मामलों के साथ चौथे स्थान पर है। विभिन्न राज्यों में पिछले 24 घंटों के दौरान स्थिति पर नजर डालें तो सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में इस दौरान संंक्रमण के 8348 नये मामले सामने आये और 144 लोगों की मौत हुई। यहां अब संक्रमितों का आंकड़ा 3,00,937 और मृतकों की संख्या 11,596 है, वहीं 1,65,663 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।