हम जल्द ही इस महामारी पर पूरी तरह जीत प्राप्त कर लेंगे
(Dr. Harshvardhan)
नई दिल्ली (एजेंसी)। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने स्वदेश निर्मित कोरोना वायरस कोविड-19 की संभावित वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ के लिए मानव परीक्षण शुरू होने पर कहा है कि मई से वैक्सीन के विकास के लिए जारी प्रयास के सकारात्मक संकेत मिलने लगे हैं। डॉ हर्षवर्धन ने ‘वैक्सीन’ बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक की घोषणा का स्वागत किया जिसमें उसने बताया कि 15 जुलाई से वैक्सीन का मानव परीक्षण शुरू हो गया है। कंपनी अभी पहले चरण का मानव परीक्षण कर रही है।
यह परीक्षण देश के 375 लोगों पर किया जा रहा है, जो अपनी मर्जी से इसमें शामिल हुए हैं। यह परीक्षण दो चरणों में होगा। पहले चरण का मानव परीक्षण 14 शोध संस्थानों में किया जा रहा है और शोध के हर आंकड़े पर भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईसीएमआर) के वैज्ञानिक नजर बनाये हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने इस खबर से उत्साहित होकर कहा,‘हम जल्द ही इस महामारी पर पूरी तरह जीत प्राप्त कर लेंगे।
कोरोना के खिलाफ जंग अब निर्णायक दौर में
कोविड-19 के खिलाफ जंग अब निर्णायक दौर में है। स्वदेशी कोरोना वैक्सीन का मानव परीक्षण शुरू हो गया है। इसी बीच हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है कि भारत बायोटेक ने रोहतक के पीजीआई में कोवैक्सीन का मानव परीक्षण 17 जुलाई को शुरू किया। इसके लिए तीन लोगों को यह वैक्सीन दी गयी और उन पर कोई दुष्प्रभाव नहीं दिख रहा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।