अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। सीमा शुल्क (निवारक) आयुक्तालय, अमृतसर ने श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर दुबई से आए पांच यात्रियों से लगभग पांच करोड़ रुपए मूल्य का 10 किलो 22 ग्राम सोना जब्त किया है। यात्री यह सोना जूसर-मिक्सर ग्राइंडर, ड्रिल मशीन आदि में छुपा कर लाये थे। सीमा शुल्क आयुक्त दीपक कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि दुबई से चार यात्री 16 जुलाई और एक यात्री 17 जुलाई को पहुंचा था। उन्होंने बताया कि यात्रियों के सामान की जांच करने पर अधिकारियों ने पाया कि घरेलू उपकरणों जैसे स्त्री, ड्रिल मशीन, जूसर-मिक्सर ग्राइंडर आदि में सोना छुपाया गया था। उन्होंने बताया कि सभी यात्रियों से बरामद किए गए सोने का वजन 10.22 किलोग्राम है। सभी वस्तुओं को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।