ब्रुसेल्स। यूरोपीयन संघ (ईयू) ने मंगलवार को अपनी सीमाएं खोलने की सूची फिर से अपडेट की लेकिन सर्बिया और मोंटेनेग्रो में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण उसे सूची से बाहर कर दिया है। पुरानी सूची में शामिल 13 गैर-ईयू देशों को नयी सूची एक बार फिर से जगह मिली है। सर्बिया और मोंटेनेग्रो में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी गई है। सर्बिया ने स्थिति अनुकूल देखते हुए 6 मई को स्वास्थ्य आपातकाल हटा दिया था लेकिन बीते कुछ दिनों से वहां एक बार फिर से कोरोना मामलों में अचानक वृद्धि देखी गई है।
गौरतलब है कि ईयू ने 30 जून को ऑस्ट्रेलिया, अल्जीरिया, उरुग्वे, ट्यूनीशिया, साउथ कोरिया, सर्बिया, रवांडा, न्यूजीलैंड, मोरक्को,मोंटेनेग्रो, जापान, जॉर्जिया, कनाडा और थाइलैंड के नागरिकों को प्रवेश की अनुमति दी थी। चीन ने इस शर्त के साथ इसमें जगह बनाई थी कि वह भी ईयू के लोगों के साथ ऐसा ही व्यवहार करे। ईयू समिति ने एक बयान में कहा कि इस सूची को हर दो सप्ताह में अपडेट किया जाएगा। जो देश अपने यहां कोरोना वायरस पर नियंत्रण पाने में जिस कदर कामयाब होंगे उसी के अनुरूप सूची में बदलाव किया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।