बड़े भाई स्नेहाशीष को कोरोना होने से सौरभ गांगुली क्वारंटीन में

Sourav Ganguly in Quarantine

कोलकाता। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष गांगुली के बड़े भाई और बंगाल क्रिकेसौरभ ट संघ (कैब) के संयुक्त सचिव स्नेहाशीष गांगुली कोरोना से संक्रमित हो जाने के बाद गांगुली खुद क्वारंटीन में चले गए हैं। स्नेहाशीष के कोरोना से संक्रमित होने के बाद प्रोटोकॉल के मद्देनजर गांगुली और कैब के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने खुद को घर में क्वारंटीन कर लिया है। कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण गांगुली अपने निवास के पास स्थित कार्यालय से बीसीसीआई का कामकाज देख रहे थे।

Coronavirus in Assam

स्नेहाशीष के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए डालमिया ने कैब के जरिए बयान जारी कर कहा, ‘यह कठिन समय है। स्नेहाशीष ने खुद को शहर के अस्पताल में भर्ती कराया है। उन्हें हल्का बुखार है लेकिन वह फिलहाल स्थिर हैं। हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। मैंने जरुरी प्रोटोकॉल के तहत खुद को कुछ दिनों के लिए घर में क्वारंटीन में रखने का फैसला किया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।