मैनचेस्टर। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच गुरुवार से मैनचेस्टर में होने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट मुकाबले में मेहमान टीम की नजरें मैच जीत कर 32 साल के लम्बे अंतराल के बाद इंग्लैंड की जमीन पर सीरीज जीतने पर लगी होंगी जबकि मेजबान इंग्लैंड सीरीज बराबर करने के इरादे से उतरेगा। साउथम्पटन में पहले टेस्ट से 117 दिन के लम्बे अंतराल के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई थी लेकिन दर्शकों के बिना खेले गए पहले टेस्ट में विंडीज ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए पांचवें दिन चार विकेट से जीत हासिल कर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी और अब उसकी निगाहें दूसरे मुकाबले में भी इंग्लिश टीम को परास्त कर सीरीज पर कब्जा करने की होगी। वेस्ट इंडीज ने इस जीत से आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में पहली बार अंक हासिल किये थे।
विंडीज को इस जीत से 40 अंक मिले थे
विंडीज ने आखिरी बार इंग्लैंड की जमीन पर 1988 में सीरीज जीती थी जब उसने पांच मैचों की सीरीज को 4-0 से कब्जाया था लेकिन विंडीज को साथ ही अपने इतिहास से सतर्क रहना होगा। वेस्ट इंडीज ने इंग्लैंड में 20 साल बाद सीरीज के पहले टेस्ट में जीत हासिल की है। इससे पहले वर्ष 2000 में वेस्ट इंडीज ने इंग्लैंड में सीरीज का पहला टेस्ट पारी और 93 रन से जीता था लेकिन वह सीरीज उसे 1-3 से गंवानी पड़ी थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।