गुवाहाटी। असम में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के पॉजिटिव मामलों के साथ-साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या में वृद्धि हो रही है। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 6000 के पार पहुंच कर 6348 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने देर रात सूचित किया कि कोरोना से चार मरीजों की मौत होने के साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है।
सरमा ने कहा कि राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 17,807 है। आज 1001 नए मामले सामने आये जिसमें से 513 गुवाहाटी शहर के है। उन्होंने कहा कि इस दौरान विभिन्न अस्पतालों से 522 कोविड-19 मरीजों को छुट्टी दे दी गई। अब तक इसी बीमारी से 11416 लोग ठीक हो चुके है।राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 6348 हो गई है।