थिम्पू। भूटान में काेरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से संक्रमित कुल 82 मामलों में से रविवार तक 76 मरीज के ठीक होने से देश में कोरोना रिकवरी दर 90 फीसदी से ऊपर पहुंच गयी है। भूटान में स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। मंत्रालय की इस रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना पॉजिटिव सक्रिय मरीजों की संख्या मात्र छह रह गयी है। देश में अभी तक कोरोना के संक्रमण से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोई भी कोराेना पॉजिटिव मामला नहीं पाया गया।
मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को मध्य एशिया से लौटी दो प्रवासी महिलाओं का काेरोना परीक्षण कराने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। सरकार ने एक जुलाई से पूरे देश में दसवीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूलों और कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों को खोल दिया है, जबकि बाकी कक्षाओं के छात्रों की ऑनलाइन कक्षायें चल रही है। मंत्रालय ने विशेषकर देश के दक्षिणी हिस्से में रहने वाले लोगों को सुरक्षित रहने के लिए विशेष सावधानी बरतने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और अन्य उपायों का पालन करने को कहा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।