बठिंडा (एजेंसी)। कोरोना महामारी के तेजी से फैलने के कारण बठिंडा में शुक्रवार को 18 लोगों के पाजिटिव पाये जाने की पुष्टि हुई है। आज यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर में जिन 18 लोगों की कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आई है उनमें से तेरह गुरु गोविंद सिंह रिफाइनरी के कर्मचारी तथा सेना के तीन जवान शामिल हैं। ज्ञातव्य है कि बठिंडा जिले में अब तक पाजिटिव मामलों की संख्या 141 हो गई है तथा कल तक सक्रिय मरीज 33 और 87 लोग स्वस्थ हुए। जिले में अब तक कोरोना से तीन लोगों की मौत हो चुकी है।
जालंधर में कोरोना के 49 नये मामले सामने आए
जालंधर (एजेंसी)। जालंधर में शुक्रवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 49 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1091 हो गई है। सूत्रों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 21 रोगियों के स्वस्थ होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इन ठीक होने वाले रोगियों के साथ इनकी कुल संख्या 709 हो गई है। जिले में अब तक 28129 लोगों के नमूनों को जांच के लिए भेजे गए है जिनमें से 25698 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिले में कोरोना के संक्रमण से अब तक 709 रोगी इस वायरस से मुक्त हो गए है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।